ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत खेलेगा 100वां टेस्ट मैच, इस टीम ने इंडिया के साथ खेले हैं सबसे ज्यादा टेस्ट

Khoji NCR
2020-12-24 08:40:34

नई दिल्ली, । टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकालबा खेलेगी। 26 दिसंबर से शुरू हो रहे इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच पर पूरी दुनिया कि नजर है क्योंकि ए

डिलेड टेस्ट मैच हार जाने के बाद भारतीय टीम पर वापसी करने का दवाब है। इसके अलावा ये भी देखना दिलचस्प होने वाला है कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे किस तरह से कंगारू टीम को जवाब दे पाते हैं। क्या वो फिर से भारतीय टीम की वापसी करवा सकते है, वो किस तरह से अपने खिलाड़ियों से बेस्ट निकलवा कर विरोधी टीम को परेशान कर सकते हैं। इस टेस्ट मैच को लेकर काफी सारे सवाल हैं जिसके जवाब अब 26 दिसंबर से ही मिलने वाले हैं। इन बातों के अलावा ये टेस्ट मैच बेहद खास इस वजह से भी है क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं। इससे पहले दोनों देशों के बीच 99 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। मेलबर्न ने खेला जाने वाला ये मैच एतिहासिक होगा साथ ही साथ ऑस्ट्रेलिया भारत के साथ 100 टेस्ट मैच खेलने वाला दूसरा देश भी बन जाएगा। भारत के साथ 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच अब तक सिर्फ इंग्लैंड ने ही खेले हैं। भारत व इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 122 टेस्ट मैचों का आयोजन किया जा चुका है तो वहीं इस मामले में ऑस्ट्रेलिया 99 मैचों के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का मामले में तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज है और दोनों देशों के बीच अब तक कुल 98 मैच हो चुके हैं। 59 मैचों के साथ न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान व भारत के बीच भी अब तक कुल 59 मैच खेले जा चुके हैं। अब दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज का आयोजन नहीं किया जा रहा है। भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले टॉप 6 देश- इंग्लैंड- 122 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया- 99 टेस्ट मैच वेस्टइंडीज- 98 टेस्ट मैच न्यूजीलैंड- 59 टेस्ट मैच पाकिस्तान- 59 टेस्ट मैच श्रीलंका- 44 टेस्ट मैच

Comments


Upcoming News