एसई, एक्सन की नियुक्ति, बिजली की रिडिंग, बिजली आपूर्ति समस्याओं का तुरंत समाधान करने की मांग। बाढड़ा जयवीर फोगाट, 31 जनवरी, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी ने
आज प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला से मुलाकात कर उनको दादरी में अधिक्षक अभियंता व बाढड़ा में कार्यकारी अभियंता की नियुक्ति, बिलों में अनावश्यक रिडिंग समस्या को दूर करने, पांच एमवीए का खराब ट्रासंफार्मर बदलने, ग्रामीण क्षेत्र के ढाणियों के निवासियों को बिजली आपूर्ति करने जैसी शिकायतों पर तत्काल कदम उठाने की मांग की। बिजली मंत्री ने विभाग के एमडी से इन सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करवाने का आदेश ददेते हुए दादरी जिले के कृषि क्षेत्र के उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं आने का दिशानिर्देश दिया। बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के कार्यालय में मुलाकात करते हुए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी ने कहा कि दादरी जिले को छह वर्ष पहले जिला का दर्जा देते हुए उनके मांगपत्र पर सीएम मनोहर लाल ने जिला मु यालय पर अधिक्षक अभियंता के पद को स्वीकृति देते हुए बाढड़ा में कार्यकारी अभियंता कार्यालय संचालन को मंजूरी दी थी लेकिन यह दोनों काम आज भी सिरे नहीं चढ पाए हैं इसीलिए इनको तुरंत लागू किया जाए तथा अस्थाई तौर पर दादरी के एक्सन को सप्ताह में दो दिन बाढड़ा उपमंडल मुख्यालय पर बैठाकर जनसमसयाओं का निपटारा करवाया जाए। जिला मुख्यालय हो या ग्रामीण क्षेत्र के सभी 132 केवी स्टेशनों व 33 केवी सब स्टेशनों पर मात्र चालीस फिसदी स्टाफ के कारण विभाग की बिजली आपूर्ति व्यवस्था लडख़ड़ा गई है। बिजली विभाग के कर्मचारी गांवों में पहले तो मीटर रिडिंग नहीं लेते और बाद में उपभोक्ता पर तीन तीन साल की इकठ्ठी भेज रहे हैं जिससे दादरी बाढड़ा क्षेत्र में विवाद का कारण बना हुआ है जिसका तत्काल प्रभाव से बिलों में अनावश्यक रिडिंग समस्या को दूर करने की जरुरत है। उपमंडल मु यालय पर पांच एमवीए का ट्रासंफार्मर खराब होने से चालीस गांवों के दस फीडर अषोषित कटौती से पीडि़त है जिसके लिए उसको तत्काल बदलना चाहिए। बिजली कार्यालयों में केबल व अन्य उपकरणों के किल्लत से उपभोक्ता किसानों को स्वयं महंगे दामों पर ये जरुरी वस्तुएं खरीद करनी पड़ रही हैं जिससे विभाग को वहां पर पूर्व की तर्ज पर सारा सामान भंडारण केन्द्र में उपलब्धता सुनिश्चित करने व एपी फीडरों पर पीएटी लगाकर ग्रामीण क्षेत्र के ढाणियों के निवासियों को बिजली आपूर्ति करने, प्रदेश भर में पुराने बिजली के लोहे के खंभे पुरानी तारों को तुरंत बदलने व खेतों में नीचे लटकती तारों का नवीनीकरण करवाना चाहिए ताकि जानमाल के नुकसान से बचा जा सके। बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि दादरी जिले की सभी शिकायतों पर तत्काल कदम उठाने की जरुरत है जिसके लिए वे आज ही एमडी व हिसार भिवानी अधिकारियों को कदम उठाने का आदेश देंगे। उनके अलावा भाजपा किसाना मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री व उत्तराखंड प्रभारी बाबूभाई जेबलिया, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र संधू, पंचकूला जिलाध्यक्ष स्वर्ण सिंह, कर्मबीर नांधा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र शर्मा कारी, चेयरमैन भल्लेराम बाढड़ा, प्रदीप रुदड़ौल इत्यादि मौजूद थे।
Comments