नई दिल्ली, । बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ऐसे एक्टर है जो अपनी फिल्म के गाने, डायलॉग और किरदार से फैंस का दिल जीत लेते हैं। एक्सपेरिमेंट में माहिर सलमान खान अब फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी लेकर आ
हैं। हाल ही में उन्होंने अपने न्यू सॉन्ग का टीजर रिलीज किया है। जिसका नाम 'डांस विद मी' है। टीजर में सलमान खान अपने स्टाइलिश अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को सलमान खान ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक तौर पर गाने के टीजर को शेयर किया। खास बात यह है कि सलमान ने इस म्यूजिक वीडियो को खुद अपनी आवाज दी है, जिसे मशहूर संगीतकार साजिद खान ने कंपोज किया है। इसमें वह काफी कूल और यंग दिख रहे हैं। साथ ही सलमान वांटेड स्टाइल में हाथ में ब्रेसलेट और रुमाल लपेटते हुए भी नजर आ रहे हैं। टीजर में सलमान खान डांस मूव्स करते हुए दर्शकों से संग डांस करने के लिए पूछ रहे हैं। भाईजान के सॉन्ग का टीजर आते ही इंटरनेट पर छा गया है। उनके फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं। अब फैंस पूरे गाने के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीजर के अंत में बताया गया है कि पूरा सॉन्ग कल यानी 29 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। सलमान खान ने ‘डांस विद मी’ का टीजर शेयर करते हुए लिखा,”डांस विद मी.. हम संग नचले… हैशटैग डांस विद मी टीजर।” सलमान खान इससे पहले भी कई गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं जो चार्टबस्टर रहे हैं। अभी तक सलमान ने 'मैं हूं हीरो तेरा', 'जुम्मे की रात', 'बेबी को बेस पसंद है' और 'हैंग ओवर' समेत कई गानें गा चुके हैं। बता दें में हाल ही में सलमान खान का सॉन्ग 'मैं चला' रिलीज हुआ है। इस गाने में वह साउथ एक्ट्रेस प्रज्ञा जयसवाल के साथ रोमांस करते नजर आए। गाने को यूलिया वंतूर और गुरु रंधावा ने गाया है। जिसे फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वक्र फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की जैकलीन फर्नांडीज के साथ ‘किक 2′ और पूजा हेगड़े के साथा 'कभी ईद कभी दीवाली' जैसी फिल्में अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में शामिल है।
Comments