अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' को सर्वोच्च न्यायालय से झटका

Khoji NCR
2020-11-19 03:09:23

नई दिल्ली,l अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' का निर्देशन नागराज मंजुले ने किया हैl इस फिल्म की रिलीज खटाई में पड़ती नजर आ रही हैl सुप्रीम कोर्ट ने रिलीज पर लगा बैन हटाने से इनकार कर दिया हैl यह

बैन तेलंगाना उच्च न्यायालय और स्थानीय कोर्ट ने लगाया थाl अमिताभ बच्चन निर्देशक सुजीत सरकार की फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आए थेl कुछ महीने पहले खबर आई थी कि फिल्म झुंड के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजी गई हैl नंदी चीनी कुमार ने कोर्ट में याचिका दायर की हैl याचिका कॉपीराइट के उल्लंघन को लेकर की गई थीl रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन की फिल्म को रिलीज नहीं करने का आर्डर पास किया गया थाl अब खबरों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने लगा बैन हटाने से मना कर दिया हैl सर्वोच्च न्यायालय में जस्टिस बोबडे, जस्टिस केएस बोपन्ना और जस्टिस वी रामा सुब्रमण्यम ने तेलंगाना उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आर्डर के खिलाफ की गई अपील को ठुकरा दिया हैl जज ने यह भी कहा कि हम यह निर्देश देते है कि इसे 6 महीने में खत्म किया जाएl इसके बाद फिल्म के वकील ने कहा कि 6 महीने बाद फिल्म का कोई अर्थ नहीं होगा और 1.3 करोड़ रुपए का सेटेलमेंट एग्रीमेंट साइन कर लिया गया है और अब वह मान नहीं रहे हैंl कृपया इसे मेरिट पर लेl इस मौके पर निर्माताओं ने कहा कि वह सेटलमेंट के लिए तैयार हैं और 6 महीने बाद यह फिल्म बेकार हो जाएगी लेकिन कोर्ट ने यह बात अनसुनी कर दीl चीनी नंदी कुमार ने 13 मई को स्थानीय कोर्ट का दरवाजा खटखटाया थाl इसके बाद सितंबर 17 को हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थीl इस फिल्म में अमिताभ बच्चन फुटबॉल कोच विजय बरसे की भूमिका निभा रहे हैंl अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैंl

Comments


Upcoming News