कुलदीप यादव की वापसी से पूर्व पाकिस्तानी कप्तान हुए खुश, वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम चयन पर दी प्रतिक्रिया

Khoji NCR
2022-01-28 14:43:06

नई दिल्ली, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 26 जनवरी बुधवार को चयनकर्ताओं ने देर रात टीम चयन की जानकारी दी। इस टीम में युवा स्पिनर रव

बिश्नोई को पहली बार मौका दिया गया है तो वहीं चाइनामैन कुलदीप यादव की वापसी हुई है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बटट ने भारतीय चयनकर्ताओं के कदम का स्वागत किया है। सलमान बोले, "कुलदीप यादव को भारतीय वनडे टीम में लाने का फैसला एक सही कदम है। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका में विकेट निकालने में नाकामी हुई। उनके आल राउंडर टीम के लिए प्रभावी साबित नहीं हुए और उनको देखकर लगा नहीं कि विकेट निकाल सकते हैं। शार्दुल ठाकुर गति में मार खा जाते हैं, हो सकता है कि ज्यादा टेस्ट मैच खेलने की वजह से वह थके हों। वैसे भी उनके पास वो गति नहीं है जिससे बल्लेबाजों को परेशानी हो। असरदार होते हैं तब जब पिच से मदद मिल रही हो।" वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारतीय टीम के लिए स्पिनर अहम साबित होंगे। सलमान ने टीम इंडिया में स्पिन की विविधता को शानदार बताया। उनका मानना था कि कुलदीप जैसे चाइनामैन गेंदबाज को होने के साथ साथ वाशिंग्टन सुंदर और युजवेंद्र का चयन सकारात्मक सोच है। ये सभी विकेट लेने की क्षमता रखते हैं और टीम को वनडे मैच जीता सकते हैं। "कुलदीप एक बहुत ही अच्छा विकल्प हैं। वाशिंग्टन सुंदर जैसे आफ स्पिनर और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के तौर पर टीम के साथ होंगे, चहल की मौजूदगी के साथ भारतीय स्पिन आक्रमण काफी मजबूत नजर आ रहा है। इस टीम में कई विकेट लेने वाले स्पिनर गेंदबाजों को शामिल किया गया है। किसी ने इस बात को समझा कि भारतीय टीम को वनडे मुकाबला जीतना है तो विकेट हासिल करने की जरूरत है।" पहला वनडे 6 फरवरी (अहमदाबाद) दूसरा वनडे 9 फरवरी (अहमदाबाद) तीसरा वनडे 11 फरवरी (अहमदाबाद) टी20 सीरीज पहला टी20 16 फरवरी (कोलकाता) दूसरा टी20 18 फरवरी (कोलकाता) तीसरा टी20 20 फरवरी (कोलकाता)

Comments


Upcoming News