नई दिल्ली, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान की तरह ही उनकी बेटी आइरा खान काफी चर्चा में रहती हैं। आइरा अपनी तस्वीरों से लेकर अपनी लव लाइफ तक को सोशल मीडिया पर शेयर क
ने में जरा भी संकोच नहीं करती है। आइरा ने अभी भले ही एक्टिंग में डेब्यू नहीं किया हो, लेकिन वह फैन फॉलोइंग के मामले में बड़े-बड़ों को टक्कर देती हैं। बीते कुछ वक्त से आइरा अपने ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं। इसी बीच आइरा ने अपनी एक बहद हॉट तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर को देखकर फैंस दीवाने हो रहे हैं। यहां देखें तस्वीर... आइरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक लेटेस्ट हॉट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आमिर खान की बेटी आइरा अपनी स्टाइल से कहर ढाती दिख रही हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आइरा ने रेड कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना हुआ है। फोटोशूट में वह वॉल के साथ पोज देती दिख रहीं थीं। इस दौरान उनके बाल ओपन थे। वहीं उनके पोज देने का अंदाज काफी कातिलाना है। फैंस आइरा के लुक को देखकर क्रेजी हो रहे हैं। इस तस्वीर को अबतक काफी लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं इस पर कमेंट कर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मुझसे शादी करोगी आइरा।' वहीं एक ने लिखा, 'उई मां।' तो एक यूजर लिखता है, 'अरे माशअल्लहा।' आइरा के एक चाहने वाले ने लिखा, 'लेडी इन रेड।' एक यूजर ने लिखा, 'तो क्या इरादा है आपका?' आपको बात दें कि नूपुर शिखरे प्रोफेशन से एक फिटनेस कोच हैं। नूपुर, आइरा के साथ उनके पिता आमिर के भी फिटनेस कोच रह चुके हैं। इरा अक्सर ही नूपुर के साथ अपनी तस्वीरें शयेर करती रहती हैं। वहीं आइरा, नूपुर की फैमिली से भी काफी क्लोज हैं।
Comments