केन्द्र सरकार का जिला मुख्यालय पर पुतला फूंकेगा। चरखी दादरी/भिवानी जयवीर फोगाट, 27 जनवरी, संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 31 जनवरी को शहर में भारी प्रदर्शन करके केन्द्र सरकार का पुतला फूंका
ाएगा। यह निर्णय जाट धर्मशाला में मोर्चे की बैठक करते हुए लिया। इस बैठक में किसान मजदूर संगठन सहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी प्रतिनिधि पूर्णत सहमत हुए कि प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन जिला स्तर पर होगा और प्रातः ग्यारह बजे स्थानीय नेहरू पार्क में सभी किसान मजदूर इकठ्ठे होकर जुलूस की शक्ल में जिला मुख्यालय पहुंच केन्द्र सरकार का पुतला दहन करेंगे। इस अवसर पर नेताओं ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसने 8 दिसम्बर को संयुक्त किसान मोर्चे के साथ सहमति पत्र दिया था तथा जिन मांगों को स्वीकार किया था, उनको सरकार पूरा नहीं कर रही है, इसलिए किसानों में उसकी वायदाखिलाफी के विरूद्ध भारी रोष है तथा किसानों के साथ सरकार धोखा कर रही है, विश्वासघात कर रही है, सरकार ने वायदा किया था कि शीघ्र एमएसपी कमेटी बनाकर कार्यवाही चालू की जाएगी, आन्दोलन में दर्ज सभी मुकदमें खत्म होंगे, शहीद किसानों के परिवारों को वाजिब मुआवजा दिया जायेगा। वही लखीमपुर खीरी कांड के सभी दोषियों को गिरफ्तार करके सजा दिलवाएंगे। परन्तु अभी कोई मांग लागू नहीं की है, जिस कारण उन्हें मजबूरन विश्वासघात दिवस मनाना पड़ रहा है। उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चे को मजबूत करने, किसान मजदूर की व्यापक एकता पर बल देने, 36 बिरादरी का भाईचारा मजबूत करके कारपोरेट साम्प्रदायिक ताकतों के गठजोड़ का मुकाबला करने का आह्वान किया। आज की बैठक में कमल प्रधान, जोगेन्द्र तालू, गंगाराम स्योराण, कामरेड ओमप्रकाश, रोहताश पहलवान, मास्टर राजसिंह जताई, बलबीर बजाड़, दलिप सिंह सांगवान, दिलबाग सांगवान सन्दीप मिताथल, राजबीर बोहरा,दिलबाग ढुल, सुभाष यादव, सन्तोष देशवाल, सरोज स्योराण, अजीतबाडी धनाना, रोहताश सैनी,रजनीश, महाबीर धनाना, नरेन्द्र घनघस, रामफल देशवाल अनिल शेषमा, प्रताप सिंह सिंहमार, प्रवीण नैन, राजेश पघांल, सुरेन्द्र पंघाल, रामचन्द्र स्योकन्द, सतबीर धनाना, राजसिंह धनाना, तिलक नरवाल शामिल थे।
Comments