मोरनी नेचर कैंप में चल रहे 10 दिवसीय यूथ प्रन्योर शिविर का हुआ समापन।

Khoji NCR
2022-01-25 13:49:05

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा की ओर से मोरनी नेचर कैंप (भूड़ी) में आयोजित 10 दिवसीय यूथ प्रन्योर कैंप का समापन हरियाणा युवा आयोग के चेयरमैन मुकेश गौड़ ने क

या। इस अवसर पर खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के संयुक्त निदेशक अर्जुन अवार्डी सुनीता शर्मा, कैंप के नोडल आफिसर जोगेन्द्र कुमार तथा राम कुमार भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुकेश गौड़ ने कहा कि इस 10 दिवसीय कैंप का उद्देश्य युवाओं को होमस्टे योजना का लाभ प्रदान करना है। इसके साथ-साथ स्थानीय स्तर पर ही युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद बच्चे होमस्टे योजना के माध्यम से होमस्टे की योजना से जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं में इतनी उर्जा होती है कि वे बड़े से बड़ा काम कर सकते हैं। युवा समाज व देश की दिशा बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि होम स्टे से जुड़ने के लिए युवाओं को सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा तकि वे अपना रोजगार स्थापित कर सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं मोरनी क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि मोरनी के 10 बच्चों को टिक्कर ताल में जैट स्कूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा और उन्हें बैंक के माध्यम से जैट स्कूटर लेने के लिए सस्ती दरों पर श्रण उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि वे अपना रोजगार स्थापित कर सकें। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के निदेशक पंकज नैन की देख-रेख में इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राम कुमार, निदेशालय खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अभिजीत, बलदेव सिंह, सुमित कुमार, बलवान, डॉ. ओम प्रकाश कादयान, श्रवण सिंह, भीम सिंह, प्रेम चौटाला, संदीप कुमार तथा पवन भी उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News