स्वतंत्र व निष्पक्ष रुप से चुनाव करवाना एक प्रजातांत्रिक देश की सबसे बड़ी खूबी : अजय कुमार जिला उपायुक्त

Khoji NCR
2022-01-25 13:44:44

चारों विधानसभा क्षेत्र में इस समय 711909 पंजीकृत वोटर जिला में 7983 नए मतदाता जुड़े नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि स्वतंत्र व निष्पक्ष रुप से चुनाव करवाना एक

्रजातांत्रिक देश की सबसे बड़ी खूबी होती है। हमारे देश का निर्वाचन आयोग इस कार्य के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है। उपायुक्त आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लघु सचिवालय में आयोजित 12वां जिला स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर डीसी ने नए पंजीकृत मतदाताओं को पहचान पत्र वितरित किए। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल व अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमा शर्मा जुड़े हुए थे। डीसी ने कहा कि भारत की मजबूत प्रजातांत्रिक व्यवस्था पूरे विश्व में एक उदाहरण है। हम अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए संविधान द्वारा दिए हुए सर्वोत्तम उपहार यानी अपने मत का प्रयोग करके इस लोकतंत्र की जड़ों को और भी मजबूत करते हैं। ऐसे में प्रत्येक 18 वर्ष के युवाओं को अपना वोट जरूर बनवाना चाहिए। इसके लिए नागरिक चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में 1 जनवरी 2022 को आधार तिथि मानकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में इस समय 711909 पंजीकृत वोटर है। उन्होंने बताया कि इनमें नए मतदाताओं की संख्या 7983 है। उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में 376651 पुरुष मतदाता तथा 335258 महिला मतदाता है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, एसडीएम महेंद्रगढ़ दिनेश कुमार, नगराधीश मंगल सैन, जिला राजस्व अधिकारी पूनम, नायब तहसीलदार चुनाव विनोद तवंर, कानूनगो रामफल तथा पोरस कादियान सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। मतदाता जागरूकता अभियान के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को किया सम्मानित नारनौल। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार जिला महेंद्रगढ़ में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया था। इस दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई थी। इनके विजेता विद्यार्थियों को आज उपायुक्त ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उत्सव पर सम्मानित किया। इनमें भाषण प्रतियोगिताओं में अनुराधा को प्रथम स्थान तथा आरती को द्वितीय स्थान मिला। वहीं निबंध प्रतियोगिता में दिव्या को पहला स्थान तथा अर्चना को दूसरा स्थान मिला। चार बूथ लेवल अधिकारियों को किया गया सम्मानित नारनौल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समय-समय पर चलाए गए मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में विशेष कार्य करने पर 4 बूथ लेवल अधिकारियों को उपायुक्त ने सम्मानित किया। डीसी ने अटेली विधानसभा क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले जेबीटी अध्यापक नरेंद्र सिंह, महेंद्रगढ़ विधानसभा में आंगनवाड़ी वर्कर राजकुमारी, नारनौल विधानसभा क्षेत्र में लिपिक विजय कुमार तथा नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में कला अध्यापक धनपत को सम्मानित किया गया।

Comments


Upcoming News