युवा संसाधन केंद्र की ओर से खेती-किसानी और ग्रामीण विकास पर ऑनलाइन वेबिनार आयोजित

Khoji NCR
2022-01-22 13:47:54

कृषि क्षेत्र के लिए बड़ी चुनौती है खेती से युवाओं को जोड़ना : डा. सत्यपाल सिंह नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव )÷ नेहरू युवा केंद्र की ओर से संचालित युवा संसाधन केंद्र द्वारा खेती-किसा

ी और ग्रामीण विकास पर ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया गया। इस वेबिनार में कृषि क्षेत्र के दिग्गजों ने रखे अपने विचार, कैसे रुकेगा गांवों से शहरों की तरफ पलायन। राजकीय महाविद्यालय नारनौल की जूलॉजी विभाग से एचओडी डा. सत्यपाल सिंह सुलोदिआ ने कहा है कि अब कृषि क्षेत्र में गांवों का युवा आना नहीं चाहता। दूसरी ओर छोटा किसान खुद को असहाय महसूस कर रहा है। यह कृषि क्षेत्र के लिए बड़ी समस्या है। हमारी सरकार कृषि क्षेत्र के गौरव को लौटाने का चुनौतीपूर्ण काम करने की कोशिश में जुटी हुई है ताकि इस क्षेत्र में आने पर लोग गर्व की अनुभूति करे। उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र के बदलते परिवेश में केंद्र, राज्य और जिले स्तर पर गवर्नेंस रिफॉर्म्स की सख्त जरूरत है। इससे गांवों से शहरों की तरफ न सिर्फ पलायन रुकेगा बल्कि ग्रामीण भारत में निवेश भी बढ़ेगा जिससे भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। नेहरू युवा केंद्र के युवा अधिकारी महेंद्र नायक ने युवाओं को नए कृषि आयाम स्थापित करने के लिए युवा वर्ग क्या भूमिका अदा कर सकता है इस पर अपने विचार रखें। युवा संसाधन केंद्र कोऑर्डिनेटर अनिल ढिढारिया ने मुख्य वक्ताओं का धन्यवाद किया।

Comments


Upcoming News