*शिक्षा विभाग जेबीटी अध्यापकों के स्थानांतरण में लगातार तीसरी बार हुआ फेल चौथी बार नया शेड्यूल जारी*।

Khoji NCR
2022-01-22 13:42:10

नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ हरियाणा शिक्षा विभाग दवारा जारी ऑनलाइन स्थानांतरण नीति में एमआईएस पोर्टल पुनः धराशाई हो गया है। शिक्षा विभाग द्वारा जेबीटी अध्यापकों की स्थानांतर

के लिए लगातार तीसरी बार जारी शेड्यूल के अनुसार स्थानांतरण को रद्द कर दिया गया है व चौथी बार नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। विगत 6 वर्ष से स्थानांतरण के लिए बाट जोह रहे व संघर्ष कर रहे जेबीटी अध्यापकों का हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा लगभग 2 माह पूर्व पहला नोटिफिकेशन जारी किया गया था। उसके बाद बदलाव करते हुए दूसरी व तीसरी बार ड्राइव चालू किया गया। ज्यादातर अध्यापकों ने लगभग अपनी विभागीय आदेश अनुसार सभी च्वाइस भर दी थी क्योंकि दिनांक 20/01/2022 से पोर्टल शाम 4:00 बजे के उपरांत सही काम कर रहा था लेकिन दिनांक 21/01/ 2022 को पुनः पोर्टल को बंद कर दिया व नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया। विभाग के इस फैसले से पीड़ित अध्यापकों का दर्द छलका। इस प्रकार से विभाग लंबे समय से बार-बार इस तबादला नीति में फेल रहा व आगे भी इस तबादला नीति का लाभ अध्यापकों को मिलना मुश्किल दिख रहा है। काफी संख्या में अध्यापकों वह यूनियनों की तरफ से स्थानांतरण नीति को रोके जाने का विरोध हुआ। इसका विरोध करने वालों में महेंद्रगढ़ जिले से श्री अनिल कुमार सिसोठिया जिला कोषाध्यक्ष आरपीएसएस श्री राजकुमार श्योराण आरपीएस सचिव नांगल चौधरी श्री राजेश कुमार उन्हानी जेबीटी आरपीएसएसएस प्रधान ब्लॉक महेन्द्रगढ़ श्री विजेंद्र दहिया के अलावा विनोद श्योराण जेबीटी श्री विजेंद्र जेबीटी पवन कुमार जेबीटी विजय दलाल जेबीटी कपिल देव जी जेबीटी प्रवीण सांगवान जेबीटी विनोद कुमार शर्मा जेबीटी प्रवीण मिश्रा जेबीटी अन्य सैकड़ों की संख्या में अध्यापकों ने ट्रांसफर ड्राइव के फेल होने पर विभाग की कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा की या तो विभाग शीघ्र से शीघ्र इस तबादला नीति को तुरंत प्रभाव से लागू करें। अन्यथा आने वाले समय में धरना प्रदर्शन करके हम सब विभाग का विरोध दर्ज करेंगे व जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन पर भी बैठेंगे।

Comments


Upcoming News