पीछे नहीं हटेंगे आमिर खान! 'लाल सिंह चड्ढा' बैसाखी पर ही होगी रिलीज, 'केजीएफ चैप्टर 2' से टक्कर पक्की

Khoji NCR
2022-01-21 14:10:51

नई दिल्ली, । 2022 फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी उथल-पुथल भरा रहने वाला है। कई बड़ी फिल्में इस साल रिलीज के लिए तैयार हैं। इनमें हिंदी के साथ दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्में भी शामिल हैं, जो पैन-इंडि

ा रिलीज हो रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फिल्मों का टकराव भी संभावित है। ऐसे में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज स्थगित हो सकती है, जो बैसाखी पर रिलीज होने वाली है। मगर, शुक्रवार को आमिर खान प्रोडक्शंस की ओर से जारी स्टेटमेंट में साफ कर दिया गया कि फिल्म निर्धारित तारीख पर ही आएगी। बाकी सब रिपोर्ट्स गलत हैं। सोशल मीडिया में साझा किये गये स्टेटमेंट में कहा गया है- कुछ रिपोर्ट्स के विपरीत आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बैसाखी पर 14 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हम एक बार फिर उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जो इस सफर में हमारे साथ रहे हैं। वायाकॉम 18 और आमिर खान प्रोडक्शंस की साझा पेशकश लाल सिंह चड्ढा का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। संगीत प्रीतम का है और गीत अमिताभ भट्टाचार्य के हैं। फिल्म का रूपांतरण अतुल कुलकर्णी ने किया है। बता दें, लाल सिंह चड्ढा टॉम हैंक्स स्टारर फॉरेस्ट गम्प का आधिकारिक रीमेक है। फिल्म में करीना कपूर खान फीमेल लीड में हैं, जबकि नागा चैतन्य एक खास रोल में दिखेंगे।लाल सिंह चड्ढा भी पहले पिछले साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, मगर नवम्बर में फिल्म को बैसाखी पर रिलीज करने की घोषणा की गयी थी। आमिर खान के एलान के बाद साल 2022 की पहली बड़ी टक्कर भी पक्की हो गयी है, क्योंकि इसी तारीख को एक और बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज हो रही है। कहने को तो यह कन्नड़ फिल्म है, मगर हिंदी बेल्ट में भी इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। यश स्टारर फिल्म कन्नड़ और दूसरी दक्षिण भारतीय भाषाओं के साथ हिंदी में भी रिलीज की जाएगी। प्रशांत नील निर्देशित फिल्म को हिंदी में फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट रिलीज कर रही है। एक्सेल ने ही इसके पहले भाग केजीएफ चैप्टर 1 को हिंदी में रिलीज किया था। केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त और रवीना टंडन भी अहम किरदारों में दिखेंगे। केजीएफ चैप्टर 2 पहले 16 जुलाई 2021 को रिलीज होने वाली थी, मगर कोरोना वायरस पैनडेमिक की दूसरी लहर में सिनेमाघर बंद होने के बाद इसकी रिलीज स्थगित कर दी गयी और अगस्त में इसे 14 अप्रैल 2022 को रिलीज करने की घोषणा की गयी थी। 8 जनवरी को निर्देशक प्रशांत नील ने एक बार फिर पोस्ट करके फिल्म की रिलीज डेट की पुष्टि की, जिसके बाद लाल सिंह चड्ढा से क्लैश के चलते पोस्टपोनमेंट की अटकलें तेज हो गयी थीं।

Comments


Upcoming News