पुष्पा राज बनें अल्लू अर्जुन की डेविड वॉर्नर ने की नकल, फैंस ने लिखा, 'पुष्पा.. पुष्पा वार्नर'

Khoji NCR
2022-01-21 14:07:22

नई दिल्ली, फिल्म पुष्पा द राइज में पुष्पा की भूमिका निभाने वाले अल्लू अर्जुन की स्टाइल को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने कॉपी किया हैl वहीं इसपर अल्लू अर्जुन ने भी प्रतिक्रिया दी हैl डे

विड वॉर्नर का यह वीडियो वायरल हो गया हैl डेविड वॉर्नर ने वीडियो शेयर करते हुए पुष्पा हैशटैग का भी उपयोग किया हैl इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'आगे क्या??' उन्होंने तीन हंसने वाली इमोजी भी शेयर की हैl वहीं अल्लू अर्जुन ने प्रतिक्रिया देते हुए तीन हंसने की शेयर की हैl तीन बार थम्स अप दिखाया है और 6 बार आग की इमोजी शेयर की हैl डेविड वॉर्नर पुष्पाराज की तरह अल्लू अर्जुन को कॉपी करते नजर आ रहे हैं डेविड वॉर्नर वीडियो में हाफ शर्ट पहनकर अल्लू अर्जुन को कॉपी करते नजर आ रहे हैंl इसमें वह काफी मजेदार लग रहे हैंl इसके बाद वह फिल्म में पुष्पराज की भूमिका निभाने वाले अल्लू अर्जुन को कॉपी करते नजर आ रहे हैंl डेविड वॉर्नर का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया हैl उनकी पत्नी ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी हैl वहीं कई लोग इसपर हा हा हा और शानदार जैसे कमेंट किए हैंl वहीं एक ने लिखा है, 'हम चाहते हैं आप इंडियन सिनेमा में काम करेंl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'आप दुनिया के सबसे अच्छे कलाकार हैंl' वहीं एक ने लिखा है, 'पुष्पा.. पुष्पा वार्नरl' वहीं एक अन्य ने लिखा है कि पुष्पा के गाने सामी पर अपनी पत्नी के साथ डांस करेंl डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट खिलाड़ी हैं डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी हैंl वह बॉलीवुड के कई गानों पर अक्सर मजेदार वीडियो बनाते हैंl इसमें उनका परिवार भी शामिल होता है जो कि देखने में काफी मजेदार होते है और प्रशंसकों को काफी पसंद आते हैl डेविड वॉर्नर भारत में भी काफी लोकप्रिय हैl इसके पीछे कारण यह है कि वह हैदराबाद सनराइजर्स की ओर से क्रिकेट खेल चुके हैंl आईपीएल में भी उनकी काफी लोकप्रियता है और वह एक विस्फोटक बल्लेबाज होने के चलते कई जिताऊ पारियां खेल चुके हैंl इसके चलते वह दक्षिण भारत में काफी लोकप्रिय हैंl पुष्पा द राइज फिल्म काफी पसंद की गई है पुष्पा द राइज फिल्म हिंदी में भी काफी पसंद की गई हैl इस फिल्म की हिंदी डबिंग श्रेयस तलपड़े ने की हैl इस फिल्म में रश्मिका मंदाना की भी अहम भूमिका है।

Comments


Upcoming News