साउथ अफ्रीका के 50 रन पूरे, भारत ने दिया 288 रन का लक्ष्य

Khoji NCR
2022-01-21 13:51:44

नई दिल्ली, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस वनडे सीरीज का दूसरा मैच पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टास जीतकर पहले बल

लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रिषभ पंत व केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 6 विकेट पर 287 रन बनाए। जीत के लिए अब मेजबान टीम को 288 रन की जरूरत है। खबर लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका की पारी, डिकाक- मलान की जोड़ी भारत से मिले 288 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्विंटन डिकाक और जे मलान ने 5 ओवर में 38 रन जोड़े। इस जोड़ी ने 8 ओवर पूरा होने से पहले ही टीम के 50 रन के पार पहुंचा दिया। पावरप्ले के 10 ओवर में मेजबान टीम ने 66 रन बनाए। धवन ने पहले विकेट के लिए केएल राहुल के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। धवन को मार्करम ने कैच आउट करवा दिया। विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खेल पाए और बिना स्कोर बनाए केशव महाराज की गेंद पर तेंबा बावुमा को कैच थमा बैठे। कप्तान केएल राहुल ने 55 रन की पारी खेली और मगाला की गेंद पर कैच आउट हो गए। रिषभ पंत ने 85 रन की शानदार पारी खेली और शम्सी ने उनकी पारी का अंत कर दिया। श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर शम्सी की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। वेंकटेश अय्यर 22 रन बनाकर कैच आउट हो गए। शार्दुल ठाकुर पहली पारी में 40 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं आर अश्विन ने नाबाद 25 रन टीम के लिए बनाए। भारतीय प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ, साउथ अफ्रीका ने किया एक बदलाव प्रोटियाज के खिलाफ दूसरे मैच के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में एक बदलाव किया। मार्को जानसेन की जगह टीम में सिसांडा मगला को शामिल किया गया। भारत की प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्रा चहल, जसप्रीत बुमराह। साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकाक, जानेमन मलान, तेंबा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेलुक्वायो, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, लूंगी नगीडी, तबरेज शम्सी।

Comments


Upcoming News