सड़क पर ये गड्ढे हैं या ‘मौत के कुंए’ : शैलजा ठाकुर।

Khoji NCR
2022-01-21 13:31:34

खोजी/नीलम कौर कालका। शिव सेना हिन्द की राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलजा ठाकुर ने कहा कि शहर के मेन चौराहों और सड़कों पर बने गड्ढे लोगों की जान लेने पर तुले हैं। इधर से गुजरने वाले लोगों की जान हर समय सा

ंसत में पड़ी रहती है। सड़क पर यह गड्ढे तो मुंह फैलाए जैसे किसी का इंतजार ही करते रहते हैं। बड़े वाहनों से लेकर दोपहिया वाहनों तक की किसी भी समय शामत आ सकती है। गड्ढे उनके लिए मौत के कुंए बन गए हैं। अनजान व्यक्ति अगर रात के अंधेरे में इन सड़कों और चौराहों से गुजर जाए तो बिना चोट खाए रह ही नहीं सकता। चारपहिया वाहन इसमें फंस जाते हैं जबकि बाइक सवार अक्सर गिरकर चोटहिल होते रहते हैं। मेन चौराहों और सड़कों पर बने इन गड्ढों के कारण अक्सर जाम भी लग जाता है, बावजूद इसके महकमा कान में तेल डाले हुए है। शहर का केंद्र बिंदु होने के कारण यहां सुबह सात बजे से रात के 10 बजे तक लोगों का भारी रेला रहता है। बड़े वाहन से लेकर छोटी गाड़ियों के साथ ही बाइक सवार व ऑटो की लाइन लगी रहती है। इससे बचने के चक्कर में वाहन एक दूसरे से भिड़ जाते हैं तो कुछ इससे टकराकर नुकसान भी कर बैठते हैं। बाइक सवार तो अक्सर इस जगह चोटहिल होते रहते हैं। बरसातों के समय में यह गड्ढे और भी खतरनाक हो जाते हैं इन गड्ढों में पानी भर जाने के कारण इनकी गहराई का पता ही नहीं चलता, जिस कारण लोगों को अपना बचाव करना मुश्किल हो जाता है। पिंजोर के बाजार के बीचों बीच गड्ढे इतने बड़े हैं कि जब कोई वाहन इन गड्ढों से गुजरता है तो इन गड्ढों का पानी दुकानों में जाकर गिरता है। जिस वजह से दुकानदारों को बरसात के मौसम में गंदे पानी और साफ मौसम में धूल मिट्टी से सामना करना पड़ता है। शैलजा ठाकुर ने कहा कि जब लोग करोड़ों के टैक्स व टोल रूपी राशि केंद्र सरकार व निर्माण कंपनी को दे रहे हैं, तो ऐसे में सड़क पर गड्डे होना बेहद शर्मनाक व गलत है।

Comments


Upcoming News