छात्रों को साईबर अपराध एंव पोक्सो अपराध तथा कोराना माहमारी के बारे में किया जागरूक।

Khoji NCR
2020-12-23 10:25:22

पुलवल पुलिस ने आयोजन करा छात्रों को साईबर अपराध एंव पोक्सो अपराध तथा कोराना माहमारी के बारे में किया जागरूक। दीपक गहलावत भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक महोदय, पलवल के दिशा-निर्देशानुसार पलवल के हुड

डा सैक्टर-2 स्थित टेगोर पब्लिक स्कूल में आयोजन आयोजन करा छात्रों को साईबर अपराध एंव पोक्सो अपराध तथा कोराना माहमारी से घातक परिणाम एंव बचाव बारे जागरूक किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि बढते साईबर अपराध तथा पोक्सो अपराध को देखते हुये पलवल पुलिस ने हुडडा सैक्टर-2 स्थित टेगोर पब्लिक स्कूल में MSC Agency India Pvt. Ltd. and Dvnity Serves Gurugram की संयुक्त टीम से आयोजन कराकर छात्रों को साईबर अपराध एंव पोक्सो अपराध तथा कोराना माहमारी से घातक परिणाम एंव बचाव बारे जागरूक किया गया। इसके अलावा आयोजन टीम द्वारा आत्मरक्षा के गुर बच्चों को सिखलाये गये। बच्चों ने आयोजन के द्वारा कलाकारोें के प्रर्दशन का काफी लुत्फ उठाया। जो इस दौरान श्रीमति कपिला इन्दू प्रिंसीपल स्कूल स्टाफ तथा ए0एस0आई0 संजय कुमार प्रभारी चैकी भवनकुंड अपने स्टाफ सहित उपस्थित थे। बाद में ए0एस0आई0 संजय कुमार चैकी प्रभारी द्वारा उपस्थित बच्चों तथा स्कूल स्टाफ को निःशुल्क मास्क वितरित किये गये। दीपक गहलावत भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक महोदय, पलवल ने भी आमजन से अपील की है कि बढते साईबर अपराध को देखते हुये किसी को भी अपना पिन नम्बर वा ओ0टी0पी0 ना शेयर करें। अपराधियों को पकडने में पुलिस का सहयोग करें। साथ ही कोराना माहमारी से जागरूक होवें तथा बचाव हेतु उचित दूरी के साथ-साथ मास्क का प्रयोग अवश्य करें। पलवल पुलिस द्वारा ऐसे आयोजन आमजन को जागरूक करने हेतु समय-2 पर कराये जाते रहेगे।

Comments


Upcoming News