नई दिल्ली, ओटीटी की दुनिया में क्राइम, रोमांस और कामुकता का बोलबाला है। ऐसे में सोनी-लिव एक ऐसी वेब सीरीज लेकर आ रहा है, जो इस देश की विकास यात्रा के स्तम्भों के जीवन को दिखाएगी। सोनी-लिव की वेब
ीरीज भारतीय स्पेस कार्यक्रम के जनक कहे जाने वाले डॉ. होमी जहांगीर भाभा और डॉ. विक्रम साराभाई के जीवन को दिखाएगी। गुरुवार को सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। होमी जे भाभा के किरदार में जिम सरभ नजर आने वाले हैं, वहीं विक्रम साराभाई के रोल में इश्वाक सिंह दिखायी दे रहे हैं। ट्रेलर में इन दोनों के मिलने, दोस्ती और फिर साथ में भारतीय स्पेस कार्यक्रम की बुनियाद रखने की कहानी की झलक दिखायी गयी है। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और प्रेसीडेंट एपीजे अब्दुल कलाम की झलक भी दिखायी दी है। रॉकेट बॉयज का निर्देशन अभय पन्नू ने किया है। इसका निर्माण निखिल आडवाणी और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है। सीरीज 4 फरवरी को सोनी-लिव पर स्ट्रीम की जाएगी। सीरीज का पहला टीजर 15 अगस्त को रिलीज किया गया था, जबकि दूसरा टीजर डॉ. होमी जहांगीर भाभा की 112वीं जयंती पर 30 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। होमी जहांगीर भाभा का जन्म 30 अक्टूबर 1919 को हुआ था। भाभा, न्यूक्लियर फिजिसिस्ट होने के साथ टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च के फाउंडिंग डायरेक्टर और प्रोफेसर थे। उन्हें भारतीय नाभिकीय कार्यक्रम का जनक भी कहा जाता है। उन्होंने ट्रॉम्बे में एटॉमिक एनर्जी इस्टेब्लिशमेंट की स्थापना की थी, जिसका नाम बाद में बदलकर उनके नाम पर भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर यानी BARC कर दिया गया था। विक्रम साराभाई का जन्म 12 अगस्त 1919 को हुआ था। उन्हें भारत में स्पेस रिसर्च शुरू करने का श्रेय दिया जाता है और भारतीय स्पेस कार्यक्रमों का जनक माना जाता है। सोनी-लिव पर इससे पहले आयीं सीरीज स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी और महारानी काफी चर्चित रही थीं।
Comments