नई दिल्ली, । राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटों में दिल्ली कोरोना के 12 हजार 306 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ 43 मरीजों की मौत भी हुई है। सक्
िय मामले 68 हजार 730 है जबकि पाजिटिविटी रेट 21.48 प्रतिशत है। इससे पहले नए मामले और संक्रमण दर बढ़ने का एक कारण मंगलवार की तुलना में अधिक सैंपल की जांच होना रहा। दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 13785 नए मामले सामने आए थे। जबकि संक्रमण दर बढ़कर 23.86 प्रतिशत थी। पिछले 24 घंटे में 57776 सैंपल की जांच हुई। जबकि दो दिन पहले 11684 नए मामले और संक्रमण दर 22.47 प्रतिशत रही थी। तब 52002 सैंपल की जांच हुई थी। इस तरह 5774 सैंपल की अधिक जांच होने पर 2101 अधिक नए मामले मिले हैं। साथ ही संक्रमण दर में 1.39 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं, 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत हो गई। साथ ही 16580 मरीज ठीक हुए। इस माह 19 दिनों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 353 पहुंच गई है। दिल्ली में पांच दिसंबर को ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आने के बाद अब तक कोरोना के कुल तीन लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं। 75 प्रतिशत से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी निरंतर बढ़ोत्तरी जारी है। इस वजह से बुधवार को भी 1949 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए। इससे कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 39,489 हो गई है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 2730 से बढ़कर 2734 हो गई है। इस वजह से अस्पतालों में 17.52 प्रतिशत बेड भरे हुए हैं। वहीं, 82.48 प्रतिशत बेड खाली हैं। मौजूदा समय में 908 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। जिसमें से 147 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
Comments