ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध होंगे बेहतर शिक्षा संसाधन, क्षेत्र वासियों की लम्बित बड़ी मांग हुई पूरी बौंद कलां जयवीर फोगाट, 20 जनवरी, लम्बे समय से खस्ताहाल कस्बा बौंद कलां के नए भवन निर्माण क
प्रदेश सरकार ने मंजुरी दे दी है। यह जानकारी देते हुए पुर्व विधायक एवं हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन राजदीप फौगाट ने बताया की प्रदेश सरकार ने बौंद क्षेत्र के युवाओं की बड़ी मांग को पुरा करते हुए कॉलेज भवन के नवनिर्माण के लिए 16 करोड़ 11 लाख 44 हजार रुपए की राशि आवंटित कर दी है। उन्होंने कहा कि लोकनिर्माण विभाग द्वारा जल्द ही टेंडर सम्बंधी आवश्यक कार्रवाई पुरी होते ही कॉलेज के नए भवन का निर्माण प्रारंभ हो जाएंगा। हाऊसिंग बोर्ड चेयरमैन राजदीप फौगाट ने बताया कि कस्बा बौंद कलां स्थित राजकीय कॉलेज का भवन बड़ी क्षतिग्रस्त हालत में था। लोकनिर्माण विभाग द्वारा भी कॉलेज भवन को वर्षों पूर्व कंडम घोषित कर दिया गया था। भवन के अभाव में कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसलिए क्षेत्र के युवा व ग्रामीण लगातार कॉलेज भवन के नवनिर्माण की मांग करते आ रहे है। पिछले दिनों बौंद दौरे के दौरान युवाओं ने पूर्व विधायक राजदीप फौगाट को भी कॉलेज भवन करवाने के लिए एक मांग पत्र सौंपा था। क्षेत्र वासियों की जायज मांग को शीघ्र पूरा करवाने के लिए राजदीप फौगाट ने प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और शिक्षा मंत्री कंवरपाल सिंह से मुलाकात की और छात्र-छात्राओं के सामने आने वाली कठिनाईयों से अवगत करवाया था और जल्द से जल्द कॉलेज भवन का पुनर्निर्माण करवाने की मांग की। पुर्व विधायक राजदीप फौगाट ने कहा कि बौंद कलां के राजकीय महाविद्यालय के नए भवन का निर्माण हो जाने से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी बेहतर सुविधाएँ मिल पाएंगी। कॉलेज भवन के नवनिर्माण को मंजूरी मिलने पर बौंद निवासी भुपेंद्र परमार, डॉ होशियार परमार, अजय खोजी, विरेन्द्र शर्मा, पप्पु, अभिलाष आर्य, डाॅ पवन, अजीत परमार, मुकेश बंजारा, नरेश पहलवान, नवीन शर्मा, नरेश प्रजापत, राकेश परमार, ओमबीर, विनोद इत्यादी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और शिक्षा मंत्री कंवरपाल सिंह सहित प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।
Comments