अनुपमा में आया नया 'ट्विस्ट', वनराज और अनुपमा में बढ़ी दूरियां, यह 'शख्स' बना कारण, पढ़ें पूरी खबर

Khoji NCR
2022-01-19 14:12:05

नई दिल्ली, अनुपमा और वनराज के बीच एक बार फिर दूरियां बढ़ गई हैंl दरअसल शो में अनुपमा समर से कहती है, 'जब रिश्ता टूटता है तो सभी को प्रभावित करता हैl' इसपर बापूजी और बा भी अनुपमा की बात से सहमत होते ह

ैl समर कहते हैं कि उनका और नंदिनी का रिश्ता उनके माता-पिता के मुकाबले अलग हैl इसपर वनराज कहते है कि अगर रिश्ते में कोई खराबी है, तो उसे खत्म कर देना चाहिएl वह समर से यह भी कहते हैं कि उन्हें ऐसे रिश्ते में नहीं होना चाहिए, जिसमें उन्हें लगता है कि वह जबरदस्ती हैl इसपर अनुपमा वनराज से कहती है कि उन्होंने काव्या से इसलिए शादी की थी क्योंकि वह उनसे प्यार करते थेl वह आगे कहती हैं कि रिश्ते को जीवित बनाए रखने के लिए लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैl इसपर वनराज कहते हैं कि रिश्ते में अक्सर छेद हो जाते हैंl तब अनुपमा उनसे कहती हैं कि ऐसा होने पर उन छेदों को भरना चाहिएl वनराज समर से कहते हैं कि अगर उन्हें यह रिश्ता अच्छा नहीं लगता तो उन्हें ब्रेक लेना चाहिएl समर से अनुपमा कहती हैं कि वह उन पर विश्वास करती है कि वह ठंडे दिमाग से सोचकर निर्णय लेंगेl अनुपमा नंदनी से कहती हैं कि वह उन्हें सपोर्ट करेंगी और वहां से चली जाती हैl अनुपमा में वनराज और अनुपमा की भूमिका को काफी पसंद किया जाता हैl वहीं शो में काव्या और अनुपमा की लड़ाई को भी काफी पसंद किया गया थाl अनुपमा शो में अनुपमा की भूमिका रूपाली गांगुली निभा रही हैंl वहीं वनराज की भूमिका सुधांशु पांडे निभा रहे हैंl काव्या के भूमिका मदालसा शर्मा निभा रही हैं और अनुज कपाड़िया की भूमिका गौरव खन्ना निभा रहे हैंl यह शो अक्सर टीआरपी में नंबर वन रहता हैl यह शो दर्शकों को काफी पसंद आता है।

Comments


Upcoming News