इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने खेली वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी, टीम को पहुंचाया बड़े स्कोर तक

Khoji NCR
2022-01-19 13:57:29

नई दिल्ली, । भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। टास जीतकर साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवूमा ने बल्लेबाजी का फै

सला किया। शुरुआती झटकों से टीम को उबारते हुए कप्तान ने पहले शतक जमाया और फिर पीछे से आकर वान डेर डुसेन ने भी सेंचुरी जमाई। निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर टीम ने 296 रन का स्कोर खड़ा किया। साउथ अफ्रीका के उबरते सितारे रासी वान डेर डुसेन ने इस मैच में भी अपने बल्ले का जोर दिखाया। भारत के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में 3 विकेट गिरने के बाद मैदान पर जब इस बल्लेबाज कदम रखा हालात मुश्किल थे। टीम ने 68 रन के स्कोर पर टीम ने तीन विकेट गंवा दिया था। नाबाद 129 रन की पारी खेलते हुए डुरेन ने टीम को 296 रन के स्कोर तक पहुंचाया। यह वनडे करियर की इस बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी रही। डुसेन की सबसे बड़ी वनडे पारी साउथ अफ्रीका की तरफ से महज 30वां वनडे मैच खेलने उतरे इस मिडिल आर्डर बल्लेबाज ने जोरदार पारी खेलते हुए शतक जमाया। यह उनके वनडे करियर की दूसरी पारी रही और अब तक की सबसे बड़ी पारी भी। 49 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से पहले उन्होंने अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद पारी को आगे बढ़ाते हुए 83वीं गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के लगाते हुए शानदार शतक जमाया। इससे पहले पिेछले साल सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ 123 रन की पारी उनसे वनडे की सबसे बड़ी पारी थी। यह वान डेर डुसेन के वनडे करियर की पहली शतकीय पारी थी। भारत के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में 96 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 129 रन की पारी खेली। अब इस फार्मेट में डुसेन की यह सबसे बड़ी पारी हो गई है।

Comments


Upcoming News