गुलाम कश्मीर के निवासी की गुहार, जुल्म से निजात दिलाओ मोदी सरकार, पाकिस्‍तान ने किया बेघर तो पीएम मोदी से मांगी मदद

Khoji NCR
2022-01-19 13:42:23

मुजफ्फराबाद , एएनआइ। पाकिस्तान के कब्जेवाले गुलाम कश्मीर के निवासियों ने स्थानीय प्रशासन के जुल्म से निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाई है। भारत की ओर मदद की आस लग

ए देखने वाले मलिक वसीम और उसके बीवी-बच्चों को पीओके प्रशासन ने उनके घर से बाहर निकाल दिया है। अब इस हाड़ तोड़ ठंड ने पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे ठिठुरने को विवश है। वायरल हो चुके एक वीडियो में मलिक वसीम को भारत से मदद मांगते देखा जा सकता है। ताकि उसे और उसके परिवार को मुजफ्फराबाद के प्रशासन की क्रूरता से बचाया जा सके। पुलिस प्रशासन ने घर को किया सील सड़क किनारे एक चारपाई पर बैठे उसके बीवी-बच्चों के साथ मौजूद मलिक वसीम ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने उनके घर को सील कर दिया है। मुजफ्फराबाद में सूत्रों का कहना है कि पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से उस व्यक्ति के घर और जमीन पर कुछ प्रभावशाली लोगों का कब्जा हो चुका है। उस आदमी का कहना है कि वह जमीन भारत की है और उसका मालिकाना हक गैर मुसलमानों और सिखों के पास है। बीवी बच्चों समेत किए गए बेघर सूत्रों का कहना है कि हजारों नागरिक अपने बीवी बच्चों समेत बेघर कर दिए गए हैं। उनके मकानों को सील कर दिया गया है और वह लोग खराब मौसम में भी सड़क पर रहने को मजबूर हैं। पीओके में कई लोगों को प्रशासन ने बलपूर्वक उनके घरों से निकाल दिया है। गिलगिट-बल्टिस्तान में इमरान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक खाद्य आपूर्ति में कमी और कालाबाजारी के खिलाफ गिलगिट और बल्टिस्तान के लोगों ने इमरान खान की सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन भी सत्तारूढ़ पीटीआइ के सुपुर्द है। इसलिए गिलगिट और अन्य शहरों में स्थानीय प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन हो रहे हैं। भीषण सर्दी से परेशान लोगों को मौजूदा समय में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं। रोजमर्रा की चीजों की कालाबाजारी और भ्रष्टाचार से लोग परेशान हैं।

Comments


Upcoming News