सड़क ना बनने से नरक जैसा जीवन जीने पर मजबूर गांव भागवी के ग्रामीण

Khoji NCR
2022-01-19 13:32:50

चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 19 जनवरी, जिला के गांव भागवी मे सड़क ना बनने से नरक जैसा जीवन जीने को मजबूर है गांव भागवी के ग्रामीण इसी समस्या को लेकर भागवी गांव के अधिवक्ता प्रवीन तक्षक व बार एसोसिएश

के प्रधान सुरेंद्र मैहड़ा की अध्यक्षता में उपायुक्त प्रदीप गोदारा से मिले। उन्होंने उपायुक्त से मिलने पर बताया कि ग्रामीण भागवी-सरूपगढ़ रोड़ की समस्या के बारे में बताया। ग्रामवासियों ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि लम्बे समय से पीडब्ल्यूडी विभाग उक्त रोड़ को नहीं बना रहा है जिसके कारण ग्रामीण नरक का जीवन जीने पर मजबूर है। पूरे रोड़ पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए है और रोड़ पर पानी भरा रहता है। साथ ही रोड़ के दोनों तरफ बड़ी-बड़ी घास उग गई है जिस कारण जीव-जानवर जैसे सांप, बिच्छू आदि दिन-प्रतिदिन पनप रहे है। और कई बार तो घरों में भी घुस जाते है। इस रोड़ से पैदल निकलना तो दूर साधनों के माध्यम से भी आना जाना संभव नहीं है। ग्रामीणों ने उपायुक्त को रोड़ से उत्पन्न समस्या को गहनता से बताते हुए कहा कि कुछ व्यक्तियों ने इस रोड़ पर अवैद्य कब्जा किया हुआ है जिस कारण इस रोड़ का निर्माण नहीं करवाया जा रहा। हालांकि बीते कुछ वर्षों पहले कुछ व्यक्तियों ने रोड़ बनाने पर स्टे ली थी कि पुराना रोड़ गलत जगह में बना हुआ है लेकिन रिकॉर्ड के अनुसार पीडब्ल्यूडी विभाग रोड़ का निर्माण कर सकता है। काफी समय से दादरी से सरूपगढ़-सांतौर जाने वाले लोग मोरवाला होकर जाते है, वहीं जिन लोगों को भागवी से झज्जर या दिल्ली या गुरूग्राम जाना होता है वो लोग वाया समसपुर होकर जाने पर मजबूर है जिससे लोगों को समय की तो हानि होती है साथ ही अनेकों परेशानियों से भी जूझना पड़ता है। उक्त रोड़ के ना बनने से एवं आने-जाने के साधन कम होने के कारण गांव के बहुत से स्कूली बच्चे भी अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए गांव से बाहर नहीं जा पाते है। अधिवक्ता प्रवीन तक्षक ने बताया कि मात्र 2-4 आदमियों द्वारा अवैद्य कब्जा करने के कारण व रोड़ के निर्माण होने से 3-4 गांवों के लोग परेशान है। उपायुक्त ने सभी मुद्दों को समझते हुए ग्रामीणों को आश्वस्त किया और मौके पर ही इस विषय को लेकर एक्सईन पीडब्ल्यूडी से बात की। तब एक्सईन ने कहा कि विभाग द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मांग की जा चुकी है। प्रशासन व पुलिस की सहायता से जल्द ही रोड़ का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

Comments


Upcoming News