स्कूल की प्रात: कालीन सभा में कराया गीता के 18 श्लोकों का उच्चारण अभ्यास

Khoji NCR
2020-12-23 09:36:13

हथीन/माथुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिंडकोला में प्रात:कालीन सभा में अंर्तराष्ट्रीय गीता महोत्सव में गाए जाने वाले 18 श्लोकों का उच्चारण अभ्यास सुश्री राजबाला ने सस्वर वाचन के साथ

राया। इसके पश्चात आधुनिक जगत में गणित को नया आयाम देने वाले महान गणित विचारक, महानतम गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जयंती धूमधाम, हर्ष व पूरे जोश के साथ मनाई गई। गणित प्रवक्ता सीमा रानी ने गणित दिवस और गणित के महत्व से सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाषण के माध्यम से रामानुजन के जीवन परिचय, उनकी रूचि, उनके जीवन में आने वाली कठिनाइयों व उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सुश्री राजबाला ने भी अपने विचार रखें और सभी विद्यार्थियों को महान गणितज्ञ रामानुजन के जीवन से कम से कम एक प्रेरणा लेकर अपने जीवन को संकल्प से सिद्धि की ओर ले जाने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव ने रामानुजन के जीवन चरित के माध्यम से विद्यार्थियों को गरीबी व साधनों के अभाव में भी बिना घबराए अपने जीवन को सत्यम-शिवम-सुंदरम और सफल बनाने की प्रेरणा दी साथ ही गणित के महत्व का भी प्रकाशन किया। इस अवसर पर क्विज अर्थात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें ब्रह्मगुप्त, रामानुजन, हरिश्चंद्र, सत्येंद्रनाथ बोस, भास्कर और सी.आर.राव 6 टीमों ने भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता का संचालन सीमा रानी ने किया। इसी के साथ इस क्विज को सही प्रकार से संचालित करने में सत्यदेव, कपिल, कविता रानी, रीतू रानी, समुंदर व राजबाला ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस अवसर पर बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल और ड्राइंग-पेंटिंग भी प्रदर्शनी के रूप में प्रस्तुत किए गए। यह सब करके बच्चों का गणित के प्रति रुझान बढ़ाने का भरसक प्रयास किया गया। प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव ने भाषण और प्रश्नोत्तरी-प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए। भाषण प्रतियोगिता में 12वीं विज्ञान संकाय के छात्र शिवा ने प्रथम स्थान और 11वीं कला संकाय की छात्रा संजू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ब्रह्मगुप्त टीम के प्रतिभागियों-गौरव, सुंदर, वीरवती व नेहा ने प्रथम और सत्येंद्रनाथ बोस टीम के प्रतिभागियों- ज्योति, अंजलि, सुरेंद्र व अनिकेत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Comments


Upcoming News