किसानों को नए कृषि सुधार कानूनों की बारीकियों से कराया अवगत : धर्मबीर डागर

Khoji NCR
2020-12-23 09:35:24

सोहना,(उमेश गुप्ता): सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के डायरेक्टर चौधरी धर्मबीर डागर तथा मार्किटकमेटी के पूर्व चेयरमैन सुक्की खटाना रिठौजिया ने केन्द्र सरकार द्वारा नए कृषि सुधार कानूनों की बारी

कियों से किसानों को अवगत कराने के लिए क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। उपरोक्त दोनों नेता आधा दर्जन भर गांवों में गए और जनसंपर्क के दौरान गांवों में किसानों को इकटठा कर केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि सुधार कानूनों के फायदे बताए। साथ ही उन्होने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर की तरफ से किसानों को जागरूक बनाने के लिए किसानों के नाम लिखे गए 8 पन्ने वाले पत्रक का भी स्थानीय भाषा में अनुवाद कर किसानों को नए कृषि सुधार कानूनों से होने वाली बारीकियों से अवगत कराया और बताया कि वह किसी के भी बहकावे में ना आए क्योकि नए तीनों कृषि सुधार कानून हर तरीके से किसानों के हित में है। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के डायरेक्टर चौधरी धर्मबीर डागर तथा मार्किटकमेटी के पूर्व चेयरमैन सुक्की खटाना रिठौजिया ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की सोच है कि खेती करने वाले किसानों को इस बात की समझ होनी चाहिए कि नए कृषि सुधार कानून में उनके हित में केन्द्र सरकार ने क्या जरूरी कदम उठाए है। इसलिए वह केन्द्र व प्रदेश सरकार के निर्देश पर गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को केन्द्र सरकार द्वारा नए कृषि सुधार कानूनों की बारीकियों से किसानों को अवगत कराने के लिए आगे आए है ताकि किसान सच्चाई समझे और किसी के झूठ, फरेब, बहकावे में ना आए। उन्होने कांग्रेस नेताओं को भी खुली चुनौती दी कि वह उनके आमने-सामने बैठकर नए कृषि सुधार कानूनों को लेकर तर्क-वितर्क करे ताकि किसानों को पता चले कि कौन सी पार्टी व नेता झूठ का सहारा लेकर उन्हे गुमराह कर रहे है तो केन्द्र सरकार उनके हित में क्या-क्या जरूरी कदम उठा रही है?

Comments


Upcoming News