हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में कोविड वैक्सीन के 100 प्रतिशत टीकाकरण पर स्वास्थ्य विभाग तथा स्वास्थ्य कर्मियों को दी बधाई।

Khoji NCR
2022-01-19 12:51:07

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में कोविड वैक्सीन के 100 प्रतिशत टीकाकरण पूरा होने पर स्वास्थ्य विभाग तथा स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई

ी है। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण करने वाला पंचकूला प्रदेश का तीसरा जिला बन गया है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों और कोरोना वारियर्स की टीम को बधाई देते हुए कहा कि पंचकूला को कोरोना मुक्त करने के लिए टीकाकरण अभियान में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक पंचकूला के 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 50 प्रतिशत बच्चों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। जिस प्रकार पंचकूला के स्वास्थ्य कर्मी प्रयास कर रहे हैं उससे शीघ्र ही न केवल पंचकूला अपितु पूरा हरियाणा प्रदेश कोरोना मुक्त होगा। गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जो प्रयास किए गए हैं, वह अद्वितीय है। अब तक देश ने कोरोना की दो लहरों का सामना किया है और जिस सफलता के साथ कोरोना पर काबू पाया गया वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर शुरू हुई है लेकिन इसका प्रभाव उतना नहीं है जितना इससे पहले दो लहरों में था। फिर भी लोगों को इससे सचेत रहने की आवश्यकता है।

Comments


Upcoming News