समाजसेवियों ने कालका कॉलेज में तैयार किया 24 बेड का एक अस्थाई कोविड सेंटर।

Khoji NCR
2022-01-18 13:02:36

खोजी/नीलम कौर कालका। कोविड की दूसरी लहर के समय कालका पिंजौर के अनेक समाजसेवियों की एक टीम ने कालका विधायक प्रदीप चौधरी के मार्गदर्शन में प्रशासन की मदद की थी, जिसमें कालका कॉलेज में एक अस्थाई

कोविड सेंटर बनाया गया था। इस टीम ने उस समय वहां मरीजों को बेड, भोजन, ऑक्सीजन, चाय नाश्ता और दवाइयां भी उपलब्ध करवाई थी। जिसमें प्रदीप चौधरी, हर्ष चड्डा, पवन कुमारी, अजय सिंगला, शरणजीत ग्रोवर, इंद्रवीर, सुरिंदर चौहान, संगत सिंह नंदा और सुनील शाम, हरभजन सिंह ने अपना पूरा सहयोग दिया था। अब जब तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है, इस टीम ने प्रशासन की अनुमति के बाद कालका कॉलेज में 24 बेड के एक अस्थाई कोविड सेंटर की तैयारी कर दी है। जिसमें स्वास्थ्य सेवाएं प्रशासन देगा और प्रशासन जो भी जिम्मेदारी देगा, प्रदीप चौधरी के मार्ग दर्शन में उसे पूरा करेंगे। इस अवसर पर कालका समाजसेवी एवम् कांग्रेस नेता हर्ष चड्डा, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंगला, शरनजीत ग्रोवर, सुरिंदर चौहान, इन्द्रवीर सिंह उपस्थिति रहे।

Comments


Upcoming News