विराट कोहली ने टेस्ट कप्तान क्यों छोड़ी, इस सवाल का जसप्रीत बुमराह ने दिया कुछ ऐसा जवाब

Khoji NCR
2022-01-17 14:20:43

नई दिल्ली,। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होगी। इस वनडे सीरीज से पहले इस दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम के नियुक्त किए गए उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने प्रे

कांफ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली के द्वारा अचानक टेस्ट कप्तानी छोड़े जाने के फैसले के बारे में भी बात की। पेसर बुमराह ने कोहली की कप्तानी में अपने डेब्यू को याद किया और कप्तान के तौर पर कोहली ने क्या कुछ हासिल किया उसकी प्रशंसा की। बुमराह ने कहा कि देखिए, मैं यहां टेस्ट कप्तानी छोड़ने के विराट के फैसले पर फैसला देने के लिए नहीं हूं। यह उनका निजी फैसला है, हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। उन्हें पता है कि उनका शरीर कैसे प्रतिक्रिया दे रहा है और वह किस मूड में हैं। मेरे लिए विराट कोहली के नेतृत्व में खेलना बहुत खुशी की बात है, मैंने कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। वो टीम में बहुत ऊर्जा लाते हैं और वो हमेशा समूह में एक लीडर रहेंगे और उसका योगदान हमेशा बहुत बड़ा रहा है। बुमराह ने खुलासा किया कि कोहली ने टीम मीटिंग में अपने इस फैसले के बारे में सबको अवगत करा दिया था। बुमराह ने कहा कि हम एक टीम यूनिट के रूप में काफी करीब हैं और हमें टीम की बैठक में पता चल गया था कि वो टेस्ट की कप्तानी छोड़ रहे हैं। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उनके नेतृत्व को महत्व देते हैं। एक लीडर के तौर पर उन्होंने जो हासिल किया है हम उन्हें उसके लिए बधाई देते हैं। बुमराह ने भारतीय क्रिकेट में बदलाव के लिए कोहली की सराहना की और दावा किया कि वह कप्तान नहीं होने के बावजूद नेतृत्व समूह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बने रहेंगे। बुमराह ने कहा कि विराट हमारी टीम के लीडर रहे हैं, वह ऊर्जा से प्रेरित हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट में बहुत बदलाव लाए हैं। टीम में हर कोई फिट हो गया और इसमें उसका योगदान बहुत बड़ा है। वह समूह में एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, उनकी सहायता और खेल के ज्ञान का उपयोग हमेशा टीम द्वारा किया जाएगा। वह इनपुट और सुझाव देंगे और इसके हम सभी उनकी ओर देखते हैं।

Comments


Upcoming News