सोहना बाबू सिंगला आज के समय में माता पिता हो या भ्राता श्री परिजनों की एक ही इच्छा होती है कि उनकी पुण्यतिथि पर भंडारे करने पर उनकी याद ताजा हो जाए जिसको लेकर परिवार के सदस्य उनकी याद में भंडार
का आयोजन करते है ऐसा ही सिंगला परिवार के बाबू सिंगला पत्रकार ने अपने बड़े भाई उमेश सिंगला की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया भंडारे का आयोजन श्री महाराजा अग्रसेन मार्ग पर स्थित राम मैचिंग सेंटर खेल चौक पर किया जिसमें गरमा-गरम कढ़ी चावल मिक्स सब्जी का प्रसाद बनाया गया भगवान को प्रसाद का भोग लगाकर प्रसाद वितरित करने का शुभारंभ किया सर्दी की शीत लहर के चलते आने जाने वाले लोगों ने गरमा-गरम कढ़ी चावल लेकर प्रसाद ग्रहण किया सर्दी के मौसम के चलते लोगों ने आनंद से प्रसाद खाया प्रसाद वितरित करते समय दिवंगत आत्मा उमेश सिंगला की 10 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके बड़े भाई गुल्लू सिंगला व पारितोष सिंगला ने व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाने के लिए पंक्ति में ही प्रसाद वितरित किया जिससे की व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे माता-पिता हो या भ्राता श्री की याद में किया गया भंडारा अपने आप में खुशी के साथ मन को सुकून मिलता है पुण्य तिथि पर किया गया भंडारा उनकी यादें भी परिजनों को ताजा कर देती है इस अवसर पर व्यापार मंडल प्रधान अशोक गर्ग,सिंगला परिवार से अशोक कुमार सिंगला,रामबाबू सिंगला,जोगिंदर सिंगला,रविंद्र सिंगला,कपिल सिंगला,पारितोष सिंगला,विपिन सिंगला,तरपेश गोयल,अमित गर्ग,जतिन सिंगला,आदित्य सिंगला आदि परिजनों ने सहयोग किया
Comments