महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की पालना को लेकर जिला प्रशासन सख्त

Khoji NCR
2022-01-14 14:01:43

70 नागरिकों के चालान काटे व्यक्तिगत रूप से 500 तथा संस्थागत तौर पर 5 हजार का जुर्माना लगेगा 15 से 18 आयु वर्ग में 43900 को लगाए टीके नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ उपायुक्त अजय कुमार ने नागरिक

ं से आह्वान किया है कि वे कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करें। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए नागरिकों को एतिहात रखना बहुत ही जरूरी है। डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की जा रही है। इसी कड़ी में गत दिवस बिना मास्क वाले 70 नागरिकों के चालान काटे गए हैं। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव का टीका न लगवाने वाले नागरिकों के भी चालान किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत रूप से 500 रुपए तथा संस्थागत तौर पर 5 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। जिला में जो भी संस्थाएं या दुकानदार गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे हैं उनका 5 हजार का चालान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय सावधानी बरतना है। सावधानी के साथ हम कोराना को हरा सकते हैं। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि जिन नागरिकों ने अभी तक कोरोना से बचाव के टीके नहीं लगवाए हैं वे नागरिक तुरंत टीका लगवाएं। डीसी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर अब 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को भी टीका लगाया जा रहा है उनके स्कूलों में ही टीका लगाने का प्रबंध किया गया है। अब तक इस आयु वर्ग के 43900 बच्चों को टीके लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए संबंधित एसडीएम अपने अपने क्षेत्र में इंसीडेंट कमांडर के तौर पर कार्य कर रहे हैं। रात्रि कर्फ्यू को भी सख्ती से लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में आम नागरिकों का सहयोग बहुत जरूरी है कि वे इस महामारी की गंभीरता को समझते हुए कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन अवश्य करें।

Comments


Upcoming News