नई दिल्ली, । कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से पूरी दुनियाभर में एक बार फिर से तेजी से फैल रहा है। इसकी चपेट में अब तक कई लोग आ चुके हैं। बॉलीवुड और टीवी सितारें भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। कई टीवी
लाकारों के बाद अब 'ओये मामू' अभिनेता रुस्लान मुमताज और उनके पूरे परिवार को भी कोरोना हुआ। इस बात की जानकारी खुद अभिनेता ने अपने फैंस को दी और बताया कि उनके माता पिता उनकी पत्नी निराली और उनके बेटे रेयान मुमताज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया की दो लहर का असर से वो बचे रहे, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में वो आ गए हैं। सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी रुस्लान मुमताज ने अपने परिवार के साथ सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ पोस्ट करके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी लोगों को दी। उन्होंने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आखिरकार दो साल तक वायरस से बचने के बाद, हम सभी का कोरोना रिजल्ट पॉजिटिव आया है। मेरे माता-पिता और बेटे रेयान स्थिर हैं और उनका बॉडी तापमान अधिक नहीं है इसलिए हम जल्द ही इससे बाहर आ जाएंगे। आप सब सुरक्षित रहिए। मेरे अनुभव से मैं ये कह सकता हूं कि ये कोई नॉर्मल फ्लू नहीं है। फैंस और सितारों जल्द ठीक होने की कामना की रुस्लान मुमताज के इस पोस्ट के बाद उनके इंडस्ट्री के दोस्त और उनके फैंस जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। अभिनेता नकुल मेहता ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'परिवार के साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं, आप जल्द से जल्द रिकवर हो जाओ'। किश्वर मर्चेंट ने भी कमेंट करते हुए लिखा, 'आप सभी अपना ध्यान रखना'। माही विज ने लिखा, 'जल्दी से जल्दी आप सब बेहतर हो जाओ'। सितारों के अलावा रुस्लान मुमताज के प्रशंसकों ने भी उनके लिए कमेंट के जरिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं भेजीं। कोरोना की चपेट में आए कई टीवी सितारे पिछले कुछ समय में रुस्लान मुमताज से पहले कई टीवी सितारे कोरोना पॉजिटिव हुए। कुछ कलाकार इस वायरस से रिकवर हो चुके हैं तो कुछ टीवी कलाकार अभी भी होम आइसोलेशन में हैं। हाल ही में अर्जुन बिजलानी, नकुल मेहता, रुबीना दिलैक, पूजा गौर, सुमोना चक्रवर्ती सहित कई टीवी एक्टर्स कोरोना वायरस का शिकार हुए।
Comments