फोटोशूट में बेहद ग्लैमरस दिख रहीं मलाइका अरोड़ा के अंदाज पर यूजर ने पूछा- किसकी शादी का टेंट ले आयीं?

Khoji NCR
2022-01-13 13:40:19

नई दिल्ली, । मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की इन चंद सेलेब्रिटीज में शामिल हैं, जो अपनी फिटनेस और फैशन से हैरान करती रहती हैं। 48 साल की उम्र में मलाइका की फिटनेस उन्हें तो खूबसूरत बनाती ही है, बल्कि दूस

ों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं। मलाइका के सोशल मीडिया एकाउंट्स से इसका अंदाजा हो जाता है कि वो सेहत के लिए कितनी जागरूक हैं। वहीं, स्टाइल में भी मलाइका किसी के कम नहीं हैं। एक से बढ़कर एक पोशाकों में मलाइका स्टाइल स्टेटमेंट बन जाती हैं। हालांकि, कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है कि उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें उनके पहनावे के लिए ट्रोल कर देते हैं। गुरुवार को मलाइका ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वो वेस्टर्न शॉर्ट ड्रेस पहने हुए अलग-अलग अंदाज में पोज देती दिख रही हैं। बाकी सब तो ठीक है, मगर इस फोटोशूट में मलाइका एक बड़ा से सिल्की कपड़ा हवा में लहराते हुए नजर आ रही हैं। उनके इस अंदाज को तमाम यूजर्स ने लाइक किया है और कमेंट करके उनकी तारीफ की है। किसी ने हॉट, किसी ने ब्यूटीफुल तो किसी ने स्टाइलिश कहा। मगर, कुछ ऐसे हैं, जिन्होंने इसका मजाक उड़ाया है। ऐसे ही एक यूजर ने लिखा- किसी शादी से टेंट उखाड़ लाई हो? अर्जुन कपूर से ब्रेकअप की उड़ी थी खबर बुधवार को सोशल मीडिया में मलाइका और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबर उड़ी थी। इसको लेकर तमाम ट्वीट्स किये गये थे। दावा किया गया था कि अर्जुन कुछ दिनों से मलाइका से मिल नहीं रहे हैं। दोनों का रिश्ता खत्म हो चुका है, मगर शाम को अर्जुन ने इन अफवाहों को शांत करने के लिए मलाइका के साथ अपनी एक मिरर सेल्फी पोस्ट की और लिखा कि बेहूदा अफवाहों के लिए कोई जगह नहीं है। मलाइका ने अर्जुन की इस पोस्ट पर दिल की इमोजी बनाकर समर्थन किया था। मलाइका इन दिनों टीवी शोज को जज करती हैं।

Comments


Upcoming News