MS Dhoni की कप्तानी पर मो. कैफ ने दिया बड़ा बयान, कहा- उम्मीद नहीं थी कि वो ऐसा कुछ करेंगे

Khoji NCR
2020-12-23 09:06:35

नई दिल्ली, । एम एस धौनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं और उन्होंने इसी साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। बेशक वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन आइपीएल में वो खेल रहे है

और इस साल पहली बार उनकी कप्तानी में उनकी टीम सीएसके प्लेऑफ में नहीं पहुंची थी। अब धौनी की कप्तानी के बारे में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मो. कैफ ने बड़ा बयान दिया है। कैफ ने कहा कि, हमें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि वो भारतीय क्रिकेट टीम को इस मुकाम तक लेकर जाएंगे। मो. कैफ ने एक टीवी स्पोर्ट्स कार्यक्रम में कहा कि, एम एस को मैंने पहली बार दुलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान ध्यान से देखा था। उस वक्त मैं सेंट्रल जोन का कप्तान था और माही ईस्ट जोन के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे थे। कैफ ने बताया कि, लखनऊ के मेरे एक साथी ने मुझसे कहा था कि, एक खिलाड़ी है उसे देखना। उस वक्त उनके बाल बड़े-बड़े थे और उनकी जगह से छक्का लगाते हुए मैंने किसी को नहीं देखा था। सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि जहीर खान, वीरेंद्र सहवाग व हरभजन सिंह को भी ऐसी उम्मीद नहीं थी कि वो भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में इस मुकाम तक पहुंचाएंगे और इतना सफल बनाएंगे। आपको बता दें कि एम एस धौनी ने साल 2004 में भारत के लिए डेब्यू किया था और उस मुकाबले में मो. कैफ भी टीम इंडिया का हिस्सा थे। बांग्लादेश के खिलाफ उस मैच में कैफ ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन बनाए थे। धौनी ने डेब्यू वनडे मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की थी। हालांकि बाद में जब वो भारतीय क्रिके टीम की कप्तान बने उसके बाद उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और फिर साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था। आइसीसी के तीनों बड़े ट्रॉफी जीतने वाले वो दुनिया के एकमात्र कैप्टन हैं।

Comments


Upcoming News