रिषभ पंत ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीकी धरती पर टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने

Khoji NCR
2022-01-13 13:28:03

नई दिल्ली,। भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत ने केपटाउन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक लगाया। ये साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ उनके पहला टेस्ट शतक रहा। वहीं ये रिषभ पंत के टेस्ट क्रिकेट करियर

ा चौथा शतक रहा। रिषभ पंत साउथ अफ्रीका के दौरे पर पहली बार गए और इस दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की अपनी सबसे आखिरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। सबसे अहम ये रहा कि उन्होंने टीम की जरूरत के वक्त ये पारी खेली जब टीम के बड़े से बड़े दिग्गज बल्लेबाजी में सरेंडर कर चुके थे। वहीं साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ ये उनके टेस्ट करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी भी साबित हुई। रिषभ पंत ने शतक लगाकर इतिहास रचा केपटाउन टेस्ट मैच की पहली और दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का सामना करना भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल साबित हो रहा था, लेकिन विषम परिस्थिति में भी पंत ने अपनी बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया। केपटाउन की मुश्किल पिच पर उन्होंने पहली पारी में तो 50 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 27 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में अपनी सारी पिछली गलतियों और खराब पारियों को पीछे छोड़ते हुए शतक ठोक दिया। रिषभ पंत साउथ अफ्रीकी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने।रिषभ पंत ने 133 गेदों पर 6 चौके व 4 छक्कों की मदद से अपने 100 रन पूरे किए।

Comments


Upcoming News