क्या लगातार फेल हो रहे पुजारा-रहाणे की टीम इंडिया से होगी छुट्टी? ये खिलाड़ी कर रहे मौके का इंतजार

Khoji NCR
2022-01-13 13:26:28

नई दिल्ली, । कुछ दिन पहले जब चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे फेल हुए थे तब सोशल मीडिया पर हैशटैग 'पुराने' ट्रेंड कर रहा था। सोशल मीडिया पर प्रसंशकों का गुस्सा 24x7 देखने को मिल रहा है। भारतीय क्र

केट प्रबंधन यह जरूर कहता है वो इसपर ध्यान देता, लेकिन दोनों सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर लगता नहीं है कि अब उन्हें और मौका मिलेगा। दक्षिण अफ्रीका में छह में से पांच पारियों में विफल रहने के बाद ऐसा लगता है कि दोनों दिग्गजों ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट खेल लिया है। फरवरी-मार्च में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान दोनों की जगह हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल में से किसी दो को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती है तो काफी आश्चर्य होगा। रहाणे की ने 22.66 के औसत से अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 136 रन बनाए हैं और पुजारा 20.66 की औसत से केवल 124 रन बनाए हैं। ऐसे में जब चेतन शर्मा और उनके साथी अगली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन करेंगे, तो इन आंकड़ों पर जरूर गौर करेंगे। लगातार फेल होने के बाद भी रहाणे और पुजारा इतना मौका शायद ही किसी को टीम इंडिया में मिला है। पिछले दो वर्षों में कुछेक मौके छोड़ दें तो वे लगातार असफल रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें मौका मिलता रहा, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके हैं। शायद अब टीम मैनेजमेंट सोचेगा कि यह समय विहारी और अय्यर को मौका देने का है। रहाणे और पुजारा का जो प्रदर्शन रहा है, वे उससे खराब नहीं खेलेंगे। पुजारा और रहाणे मानसिक और तकनीकि तौर पर जूझ रहे हैं। ये दोनों मैच दर मैच एक ही तरह से आउट होते रहे हैं। कई बार लगता है उन्हें यह स्पष्ट नहीं है कि वे कैसे खेलना चाहते हैं - आटैकिंग क्रिकेट या डीफेंसिव। पुजारा की बात करें तो उनके पास काफी सीमित स्ट्रोक हैं। गेंदबाज उन्हें स्क्वायर कट खेलने के लिए बहुत कम रूम देते हैं। अब उन्हें हाफ वाली खेलने में भी दिक्कत हो रही है। पुजारा न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट के बाद से तीन बार एक ही तरह से आउट हुए हैं। रिब केज पर शार्ट गेंद खेलने में उन्हें दिक्कत हो रही है। धीमे खेलने की रणनीति भी काम नहीं कर रही है। इससे उनपर और अधिक दबाव आ रहा है। रहाणे की बात करें तो उनका फुटवर्क गड़बड़ है। आफ स्टंप चैनल पर बैक आफ लेंथ गेंद फेंककर तेज गेंदबाज बिना ज्यादा मेहनत किए उन्हें आउट कर देते हैं। वह लगातार इसी तरह आउट हो रहे हैं। पुजारा ने 95 और रहाणे ने अबतक 82 टेस्ट मैच खेले हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में फेल होने के बाद रहाणे से उप-कप्तानी भी छीन ली गई थी। ऐसे में अब दोनों की जगह अय्यर और विहारी को मौका दिया गया तो किसी को हैरानी नहीं होगी।

Comments


Upcoming News