बाजार में भारी वाहनों पर प्रतिबंध, जनता व दुकानदारों को जाम से मिली राहत

Khoji NCR
2020-11-17 11:21:48

डोरीलाल गोला पुलिस की चाक-चौबंद के चलते बाजार में भारी वाहन के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। पुलिस ने राजीव गांधी चौक व जगजीवन राम चौक के निकट नाका लगाकर भारी वाहनों का बाजार में प्रव

श पूरी तरह से वर्जित कर दिया है। इसके अलावा बाजार में लोगों की सुरक्षा को देखते थाना प्रभारी मोहम्मद इलियाश सुबह व सांय पुलिस बल लेकर गस्त दे रहे हैं। पुलिस ने बाजार में बगैर मास्क लगाए घूमने वाले लोगों पर भी प्रतिबंद लगाया हुआ है। ज्ञात रहे कि होडल बाजार में भारी वाहनों के आवागमन के चलते आए दिन जाम की स्थिती पैदा हो जाती है। इन भारी वाहनों से बाजार में लगने वाले जाम के कारण लोगों का यहां से पैदल निकलना दुलर्भ हो जाता है और लोगों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पडता है। पुलिस ने त्योंहारों के चलते बाजार में लगने वाले जाम से दुकानदारों व लोगों को निजात दिलाने के लिए राजीव गांधी चौक व जगजीवन राम चौक पर नाके व वेरिगेट लगाकर भारी वाहनों का बाजार में प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंद लगा दिया। इसके अलावा बाजार में बढती भीड को देखते हुए सुबह, सांय व दोपहर को पुलिस गस्त भी बढा दी। कोविड-19 को देखते हुए पुलिस ने बाजार में बगैर मास्क से घूमने वाले लोगों व दुकानदारों को मास्क लगाकर व एक-दूसरे से दूरी बनाकर इस खतरनाक बीमारी से बचने के प्रति भी जागरूक किया। थाना प्रभारी मोहम्मद इलियाश ने बताया कि बाजार में पूर्ण रूप से शान्ति है। उन्होंने बताया कि बाजार में भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध जारी रहेगा। इसके अलावा बाजार में बगैर मास्क लगाए घूमने वाले लोगों व दुकानदारों को भी मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वह स्वंय पुलिस बल को साथ लेकर सुबह व सांय बाजार में गस्त दे रहे हैं।

Comments


Upcoming News