23 जनवरी को चलाया जाएगा पल्स पोलियो अभियान

Khoji NCR
2022-01-12 13:20:50

तैयारियों के संबंध में एडीसी ने ली अधिकारियों की बैठक 5 वर्ष तक के 104640 बच्चों को 605 बूथों पर पोलियो रोधी ड्राप पिलाई जाएगी नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ जिला में आगामी 23 जनवरी को पल्स

ोलियो अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में 5 वर्ष तक के जिला के 104640 बच्चों को 605 बूथों पर पोलियो रोधी ड्राप पिलाई जाएगी। इस अभियान को विभिन्न विभाग एक साथ मिलकर जोर शोर से चलाएं। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया ने आज लघु सचिवालय में पल्स पोलियो के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक में दिए। एडीसी ने बताया कि जिला में इस आयु वर्ग के 84024 बच्चे ग्रामीण क्षेत्रों में तथा 19916 बच्चे शहरी क्षेत्रों में शामिल है। इस अभियान के लिए कुल 666 बूथ बनाए गए हैं इनमें 605 बूथ स्थाई हैं व 32 ट्रांजिट टीम तथा 29 मोबाइल टीमें लगाई गई है। इस कार्य में 128 सुपरवाइजर होंगे। अभियान में 2800 लोगों की टीम शामिल रहेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसमें विभिन्न विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है ऐसे में सभी स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर विभाग पूरे जोर-शोर के साथ इस अभियान को चलाएं। इस बैठक में एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र कुमार, नगराधीश मंगल सैन तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार व इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ नरेंद्र कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल थे।

Comments


Upcoming News