विकेन्द्रीकृत योजना डी-प्लान योजना के लिए पलवल जिले को मिला 8 करोड का बजट

Khoji NCR
2020-12-22 12:16:39

हथीन/माथुर : विकेन्द्रीकृत डी प्लान योजना के तहत राज्य सरकार ने पलवल जिला के लिए 8 करोड 22 लाख रुपए का बजट आवंटित किया है। बजट लंबी प्रतीक्षा के बाद जारी हुआ है। इस योजना के जारी बजट को हर हालत में

31 मार्च 2021 तक खर्च करना होता है। यदि ऐसा नहीं होता है तो बजट लेप्स हो जाता है और सरकार को वापिस चला जाता है। उक्त बजट जिला उपायुक्त के माध्यम से खर्च होता है। शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में खर्च किया जा सकता है। इस योजना के तहत फरीदाबाद जिला को 14 करोड 27 लाख, गुरूग्राम के लिए 11 करोड 94 लाख और नूंह जिला के लिए 8 करोड 59 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए एकोनोनिक्स, स्टेटिक्स के निदेशक रविंदर मल्हान ने बताया कि कोरोना संकट के चलते धनराशि विलंब से जारी हो पाई है।

Comments


Upcoming News