उमर रियाज को याद करके रश्मि देसाई हुईं उदास, देवोलीना से पूछा वो आएगा ना

Khoji NCR
2022-01-12 13:04:15

नई दिल्ली, । बिग बॉस के खत्म होने में बस अब दो हफ्ते बाकी हैं। ऐसे में घर में जहां कई कंटेस्टेंट्स को भरपूर सपोर्ट मिल रहा है तो वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं, जो अब घर में खुद को अकेला महसूस कर र

े हैं। इन्हीं कंटेस्टेंट्स में से एक हैं देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई। प्रतीक सहजपाल ने बीते टास्क में देवोलीना को सड़ा हुआ फल दिया था, जिसके बाद उन दोनों के बीच थोड़ी बहसबाजी हुई और दूरियां आ गईं, तो वहीं दूसरी तरफ उमर रियाज के जाने के बाद अब रश्मि देसाई भी घर में खुद को अकेला महसूस कर रही हैं। देवोलीना से पूछा उमर को लेकर सवाल रश्मि देसाई और देवोलीना के बीच घर में आने पर भले ही कितना भी झगड़ा हुआ हो, लेकिन अब दोनों एक बार फिर से साथ आ गई हैं। सोफे पर बैठकर रश्मि देसाई देवोलीना से बातचीत करते हुए दिखाई दीं और उन्होंने देवोलीना से पूछा उमर वापस आएगा ना? जिसका जवाब देते हुए देवोलीना ने रश्मि से कहा, 'उसे वापस आना तो चाहिए और आएगा तो वो इसी हफ्ते आएगा'। इसके बाद रश्मि ने कहा कि मैं उमर को बहुत ज्यादा याद कर रही हूं। देवोलीना ने भी रश्मि को समझाते हुए कहा कि जो कल हुआ उसकी वजह से तुम्हें उसकी कमी ज्यादा खल रही होगी, लेकिन तुम्हें खुद को संभालना होगा। करण-तेजस्वी के निशाने पर आईं रश्मि दरअसल, उमर रियाज के जाने के बाद रश्मि देसाई और करण कुंद्रा के बीच दूरी बढ़ती हुई नजर आ रही है। मंगलवार को हुए नॉमिनेशन टास्क के दौरान करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश दोनों ने ही रश्मि को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया। नॉमिनेशन में आने के बाद रश्मि एक बार फिर से टिकट टू फिनाले रेस से बाहर हो गईं और उनसे उनका वीआईपी स्टार छिन गया। जिसके बाद रश्मि करण से ये कहती हुई नजर आईं कि उन्हें करण से ये उम्मीद नहीं थी कि वो ऐसा कुछ करेंगे। फैंस को पसंद थी उमरश की जोड़ी रश्मि देसाई बिग बॉस सीजन 13 में उमर के भाई आसिम रियाज की काफी अच्छी दोस्त थीं और सीजन 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आईं रश्मि लगातार उमर रियाज के साथ मिलकर ही खेल रही थीं। उमर के एविक्शन की घोषणा सुनकर रश्मि देसाई घर में फूट-फूटकर रोई थीं। उमर को कई मौकों पर रश्मि देसाई याद करते हुए नजर आईं। फैंस को भी इन दोनों की जोड़ी खूब पसंद आ रही थी।

Comments


Upcoming News