केएल राहुल के लिए टेस्ट क्रिकेट में ये काम करना होगा नामुमकिन जैसा, पूर्व दिग्गज ने बताई वजह

Khoji NCR
2022-01-12 12:55:29

नई दिल्ली,। भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है। उन्होंने विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान भी संभाली थी। लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे राह

ुल ने वनडे और टी20 में विकेटकीपिंग का जिम्मा भी संभाला है। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर का मानना है कि वह टेस्ट में ऐसा नहीं कर पाएंगे। वनडे और टी20 में विकेटकीपिंग करने के साथ ओपनिंग संभव है लेकिन टेस्ट में ऐसा करना नामुमकिन जैसा। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के बात करते हुए कहा, "मैं राहुल को सिर्फ ओपनर बुलाउंगा। अगर जो आप किसी विकेटकीपर को देखते हैं जो 150 ओवर तक विकेटकीपिंग करता है और फिर वह पारी की शुरुआत करते हुए पहली गेंद खेलने भी उतर जाए। यह एक ऐसी चीज है जो नामुमकिन जैसी ही होगी। यह चीज वनडे और टी20 क्रिकेट में चल सकती है लेकिन आपको टेस्ट क्रिकेट में एक नियमित विकेटकीपर की जरूरत ही होगी।" टीम इंडिया के नियमित विकेटकीपर के तौर पर रिषभ पंत खेल रहे हैं। टी20 विश्व कप से पहले उनको तीनों ही फार्मेट में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था। आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के दौरान केएल राहुल ने टीम के लिए विकेटकीपिंग की थी। पंत इन दोनों ही फार्मेट में टीम का हिस्सा नहीं थे। आगे उन्होंने कहा, "आपके विकेटकीपर कभी भी टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरुआत नहीं कर सकते हैं। ऐसा तभी हो सकता है जब आपके पास कोई ओपनर मौजूद ना रहे। लेकिन फिर भी यह लंबे वक्त का उपाय नहीं हो सकता है। इसी वजह से राहुल को एक विकेटकीपर के तौर पर टेस्ट में देखना बिल्कुल नहीं हो सकता क्योंकि आप उनको नई गेंद के खिलाफ रन बनाते देखना चाहते हैं। उन्होंने अभी हाल ही में टेस्ट में अपनी लय वापस से हासिल की है।"

Comments


Upcoming News