अजिंक्य रहाणे को दिया जाएगा एक और मौका, उसके बाद किसी और को मिलेगी जगह

Khoji NCR
2022-01-12 12:53:55

नई दिल्ली,। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे एक बार फिर जल्दी आउट होने के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। दूसरे टेस्ट की दूसरी पार

में रहाणे ने अर्धशतक जड़ा था। ऐसे में उन्हें हनुमा विहारी पर केपटाउन टेस्ट में तरजीह दी गई, लेकिन उन्होंने निराश किया और कगिसो रबादा की गेंद पर आउट होने से पहले केवल 9 रन बनाए। अब टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने संकेत दिए हैं कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की टीम से छुट्टी हो सकती है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि रहाणे को एक और मौका दिया जाएगा। इसके बाद किसी और को मौका देने के बारे में सोचा जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राठौड़ ने रहाणे को लेकर कहा, 'अजिंक्य रहाणे अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे हैं, जब वह नेट्स और मैच में बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वह वास्तव में अच्छे दिख रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज में भी कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं। हम उन्हें एक और मौका देंगे। इसके बाद किसी और बारे में सोचेंगे, जो इसका हकदार हो।' रहाणे के नाम सीरीज में दो अच्छी पारियां हैं। पहले टेस्ट में 48 और दूसरे में 58 रनों की पारी उन्होंने खेली थी, लेकिन उनके जैसे कद के बल्लेबाज से अक्सर ऐसी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने की उम्मीद की जाती है। राठौर भी कुछ ऐसा ही महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि रहाणे को बस अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने की जरूरत है और यही वह लगातार कोशिश कर रहे हैं। 52 वर्षीय बैटिंग कोच राठौड़ को उम्मीद है कि रहाणे अगली पारी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन जहां तक मौके की बात है, टीम प्रबंधन रहाणे जैसे खिलाड़ी को 'एक और मौका' देने के लिए उत्सुक है, जिसके वह हकदार हैं। उन्होंने कहा कि हम एक टीम प्रबंधन के रूप में बस यही उम्मीद करते हैं कि वह किसी एक पारी में अच्छा प्रदर्शन करें।

Comments


Upcoming News