राशन कार्डों का होगा सत्यापन

Khoji NCR
2020-12-22 12:15:54

हथीन/माथुर : अब जिला पलवल सहित सभी जिलों में बनाए गए राशन कार्डों का सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के.दास ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों

को निर्देश दे दिए हैं। आदेशों में कहा गया है राशन कार्डों में वास्तविकता से अधिक यूनिट दर्ज हों तो उन्हें हटाया जाए। यूनिटों के वेरिफिकेशन के साथ आधार कार्ड का वेरिफिकेशन भी किया जाए। विभागीय आदेश विभिन्न जिलों से मिली शिकायतों के बाद जारी किए गए हैं। हथीन उपमंडल सहित पलवल जिला में राशन कार्डों में अतिरिक्त यूनिट जोडे जाने की शिकायतें मिली थी। हथीन के कई गांवों में स्थानीय आपूर्ति अधिकारियों ने ऐसी यूनिटों को काटा भी है। इसके बावजूद शिकायतें मिल रही हैं। इसके बाद ही जांच के आदेश जारी किए गए हैं। हथीन के सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि उनके संज्ञान में जो शिकायतें आईं उन सबको दुरुस्त कर दिया गया है। इसके बावजूद कोई शिकायत संज्ञान में आती है तो उसको भी सही कर दिया जाएगा। इस बारे में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के दास ने बताया कि वेरिफिकेशन अन्य माध्यमों से भी कराई जा रही है। राशन कार्ड धारकों के पास फोन करके उनके आधार नंबर, मुखिया का नाम एवं यूनिटों की संख्या के बारे में वेरिफिकेशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फर्जी राशन कार्ड एवं यूनिटों को बढवाकर राशन लेने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Comments


Upcoming News