सर्दियों में फूलों के राजा गुलाब की कैसे करें देखभाल जिससे खिलखिलाता रहे आपका बागीचा, जानें यहां

Khoji NCR
2022-01-11 14:03:59

गुलाब के फूलों की पत्तियां बहुत नाजुक होती हैं, तापमान के कम या ज्यादा होने का सबसे ज्यादा पर्क इन्हीं पर पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि सर्दी के दिनों में गुलाब के पौधों की सही प्रकार से देखभाल क

जाए। पौधे को ढक दें गुलाब को 5-6 घंटे सूरज की रोशनी की जरूरत होती है। धूप कम मिले तो वह। धीरे-धीरे मुरझा जाता है। सर्दियों के दिनों में ठंडी हवाएं चलती हैं, ऐसे में उसे किसी बड़ी पॉलीथिन से कवर कर दें। चाहें तो कार्डबोर्ड बॉक्स या प्लास्टिक बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। सफाई रखें गुलाब के पौधे बेहद संवेदनशील होते हैं। उन्हें ज्यादा केयर की जरूरत होती है। अगर आपके घर में गुलाब के पौधे के पास गंदगी या सूखी पत्तियां हों तो उन्हें तुरंत साफ कर दें। इस पौधे को संक्रमण या कण्डव रोग सबसे ज्यादा लगता है इसलिए पौधे के आसपास स्वच्छता बनाए रखना बेहद जरूरी है। पानी दें सर्दियों के दिनों में गुलाब के पौधे बहुत जल्दी ड्राई हो जाते हैं। ऐसे में आप हर दिन उन्हें पानी दें जिससे वे ताजे रहें, लेकिन ध्यान रहे जरूरत से ज्यादा पानी देने पर पौधे की जड़े गल जाती हैं। सही मात्रा में पानी देने से पौधे का विकास भी अच्छी तरह होता है। जड़ों को ढक दें अगर आपके घर में गुलाब का पौधा काफी बड़ा हो चुका है और उसे अंदर रखना या पूरा ढकना मुश्किल है तो उसकी जड़ों को ढक लें। जड़ों को ढकने से पूरे पौधे और तने को सर्द हवाओं के संपर्क में आने से बचाया जा सकता है। किसी घास से भी गुलाब के पौधे की जड़ों को ढका जा सकता है। छंटाई गुलाब के पौधे को उगाने का एकमात्र उद्देश्य होता है गार्डन में खूबसूरत फूलों को देखना। अगर आप ज्यादा से ज्यादा फूल पाना चाहते हैं तो पौधों की नियमित रूप से कटाई-छंटाई भी करें। इससे पौधे के विकास को बढ़ावा मिलता है। बाहर की तरफ निकलने वाली कोंपलों को काट दें। साथ ही मुरझाए हुए या सूखे हुए हिस्से को भी हटाना न भूलें।

Comments


Upcoming News