केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की ओपनिंग जोड़ी ने साउथ अफ्रीका में किया बड़ा कमाल, सहवाग-गंभीर को पीछे छोड़ा

Khoji NCR
2022-01-11 13:58:08

नई दिल्ली, भारतीय ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अपनी बल्लेबाजी से केपटाउन में काफी निराश किया। दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआत अच्छी की थी और पहले व

केट के लिए 31 रन की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाज लगभग सेट थे और काफी संभलकर बल्लेबाजी भी कर रहे थे, लेकिन ओलिवर ने राहुल को 12 रन पर कैच आउट करवाकर भारत को पहला झटका दे दिया। वहीं इसके ठीक दो रन के बाद ही यानी 33 रन के स्कोर पर रबाडा ने मयंक को 15 रन पर आउट कर भारत को दूसरा झटका दे दिया। महज 33 रन पर पहली पारी में भारत ने अपने दो अहम बल्लेबाज खो गए। बेशक ये दोनों अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए, लेकिन एक ऐसा रिकार्ड साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में बना दिया जो इससे पहले किसी ने भी नहीं किया था। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने तोड़ा सहवाग-गंभीर का रिकार्ड केपटाउन टेस्ट मैच की पहली पारी में राहुल और मयंक द्वारा की गई 31 रन की साझेदारी के बाद ये दोनों साउथ अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से बतौर ओपनिंग पेयर 200 रन से ज्यादा की पार्टनरिशिप करने वाले पहले भारतीय पेयर बने। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने साउथ अफ्रीका में अब तक इस टेस्ट सीरीज में सभी साझेदारियों को मिलाकर कुल 220 रन बनाए हैं। इन दोनों ने वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर का रिकार्ड तोड़ दिया जिन्होंने रेनबो नेशन में बतौर ओपनर साझेदारी करते हुए 184 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका में बतौर ओपनर साझेदारी करते हुए भारत की तरफ से तीसरे पेयर वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक रहे हैं जिन्होंने 153 रन बनाए थे। इस टेस्ट सीरीज में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने बतौर ओपनर शानदार शुरुआत की थी और पहले टेस्ट यानी सेंचुरियन में खेले गए बाक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में 117 रन की साझेदारी की थी। हालांकि इसके बाद दोनों के बीच कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई, लेकिन सभी साझेदारियों को मिलाकर दोनों ने अब तक कुल 220 रन बनाए हैं। वहीं तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रहाणे एक बार फिर से फ्लाप रहे और 9 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं पुजारा ने 43 रन की पारी खेली।

Comments


Upcoming News