न्यूजीलैंड के क्रिकेटर काइल जैमीसन पर लगा जुर्माना, अनुचित भाषा का किया इस्तेमाल

Khoji NCR
2022-01-11 13:55:42

दुबई, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन पर मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ क्राइस्टचर्च में समाप्त दूसरे टेस्ट के दौरान यासिर अली को आउट करने के बाद 'अनुचित भाषा' का इस्तेमाल करने के लिए म

च फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। आइसीसी के एक बयान के अनुसार, जैमीसन को आइसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करते पाया गया। यह अनुच्छेद किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में ऐसी भाषा, एक्शन या हावभाव से संबंधित है जो एक बल्लेबाज को आउट होने बाद आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसा सकता है। आइसीसी के अनुसार जैमीसन के रिकार्ड में एक डिमेरिट प्वाइंट जोड़ा गया है। वह 24 महीने की अवधि में तीसरा उल्लंघन है। इसके साथ ही उनके कुल डिमेरिट प्वाइंट तीन हो गए। जैमीसन इससे पहले 23 मार्च, 2021 को क्राइस्टचर्च में बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय मैच और 28 दिसंबर, 2020 को पाकिस्तान के खिलाफ तोरंगा में एक टेस्ट मैच के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन किया था। आइसीसी ने कहा कि यह घटना सोमवार को बांग्लादेश की पहली पारी के 41वें ओवर में हुई, जब जैमीसन ने यासिर अली को आउट करने के बाद अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया। जैमीसन ने अपनी गलती और जुर्माने को स्वीकार कर लिया। आइसीसी क्रिकेट संचालन विभाग द्वारा कोरोना की अंतरिम खेल नियमों के अनुसार इसकी पुष्टि की। मैदानी अंपायर क्रिस गैफनी और वेन नाइट्स, तीसरे अंपायर क्रिस ब्राउन और चौथे अंपायर शान हैग ने आरोप तय किए। लेवल 1 के उल्लंघनों में एक आधिकारिक फटकार का न्यूनतम दंड, एक खिलाड़ी की मैच फीस का अधिकतम 50 प्रतिशत जुर्माना और एक या दो डीमेरिट प्वाइंट होते हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट एक पारी और 117 रनों से जीतकर सीरीज को बराबर किया। अनुभवी बल्लेबाज रास टेलर को विदाई दी, जिन्होंने कीवी 112 मैचों का प्रतिनिधित्व करने के बाद मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

Comments


Upcoming News