रिश्तेदारी में जाना पड़ा महंगा-चोरों ने किया जेवरात व कीमती सामान पर हाथ साफ

Khoji NCR
2020-12-22 12:14:11

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर गांव समसपुर में बीती देर रात चोर एक मकान का ताला तोडक़र कीमती सामान चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात को चोरों ने उस वक्त अंजाम दिया, जब इस मकान में रहने वाला परिवार मकान क

मेन गेट पर ताला लगाकर रिश्तेदारी में गया हुआ था। आज सुबह जब मकान मालिक ने किराए पर दिए गए मकान के ताले टूटे देखे तो मकान मालिक को चोरी की जानकारी दी। सूचना पाकर परिवार रिश्तेदार से वापिस घर लौटकर आया तो पाया कि चोर मकान के भीतर कमरे में रखे अलमारियों से कीमती सामान चोरी कर ले गए है। सोने-चांदी के जेवरात व नकदी भी चोरी हो गई है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन के अनुसार मूल रूप से हिसार की रहने वाली श्रुति शर्मा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह करीब एक महीने से गांव समसपुर में नरेन्द्र कुमार के मकान में किराए पर रह रही है। उनका भाई हर्षित और मां रजनी भी उन्ही के साथ रहते है। उनके पति अंकित जैन राजस्थान के नीमराणा में नौकरी करते है और वही रहते है। वह खुद पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर है। बीती अठाईस दिसंबर की सुबह वह परिवार के साथ घर का ताला लगाकर निजी काम से रिश्तेदारी में बाहर चले गए। आज करीब साढ़े 9 बजे मकान मालिक ने कॉल करके बताया कि आपके मकान में चोरी हो गई है। मकान में चोरी होने की सूचना पाते ही वह तुरंत वहां आए तो पाया कि कमरों में लगाए गए ताले भी टूटे पड़े है। अलमारियों का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। चोर घर के भीतर से एलईडी टीवी, चांदी के लक्ष्मी-गणेश, चांदी की दो जोड़ी पायल, 4 घड़ी, 21 हजार नकद, जेवरात, कपड़े आदि कीमती सामान चोरी कर ले गए है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि फिलहाल पीडि़त महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हर दृष्टिकोण से पुलिस मामले की गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की पहचान कर उन्हे जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

Comments


Upcoming News