हरियाणा महिला विकास निगम महिलाओं को स्वरोजगार की ओर कर रहा प्रोत्साहित

Khoji NCR
2022-01-10 13:21:10

नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव )÷ स्वरोजगार अपनाने के लिए एक लाख पर दिया जा रहा 25 हजार का अनुदान जिला की 3 महिलाओं को डीसी ने सौंपे एक-एक लाख के चेक मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान

भियान के तहत लगे मेले में किया था आवेदन तीनों महिलाओं की खुद की दुकान का सपना होगा पूरा नारनौल 10 जनवरी। हरियाणा महिला विकास निगम महिलाओं के उत्थान के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रहा है। इन्हीं योजनाओं का फायदा उठाते हुए स्वरोजगार के लिए आज जिला की 3 महिलाओं ने विभाग की तरफ से एक-एक लाख रूपए के ऋण का चेक प्राप्त किया। उपायुक्त अजय कुमार ने तीनों महिलाओं को चेक सौंपते हुए उन्हें अपना रोजगार शुरू करने की शुभकामनाएं दी। दरअसल मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिसंबर माह में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान अभियान चलाया गया था। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें लाभदायक स्व रोजगार उपलब्ध करवाना था। इन तीनों महिलाओं ने अंत्योदय मेले में इस योजना के लिए आवेदन किया था। गांव पथरवा की सुनीता देवी पत्नी नरेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना उनके लिए वरदान साबित हुई है। मेले में एक ही दिन में सभी कागजात खुद अधिकारियों ने पूरे करवा कर एक लाख का ऋण स्वीकृत करवा दिया। इस पर 25 हजार रुपए की अनुदान राशि मिलेगी। उन्होंने बताया कि उनका पति मजदूरी करता है। अकेला परिवार का पालन पोषण करने में असमर्थ है। ऐसे में उन्होंने लेडी सामान की दुकान के लिए आवेदन किया था। अब वह अपने तीन बच्चों का लालन पोषण अच्छी तरह से कर पाएगी। गांव बजाड़ गणिहार की हिना पत्नी राकेश ने भी एक लाख रुपए का ऋण परचून की दुकान खोलने के लिए लिया है। इस पर भी उन्हें 25 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा। उन्होंने बताया कि उनके पास परचून की छोटी सी दुकान है। दोनों पति-पत्नी उसी दुकान पर बैठते हैं। अब हम अपनी दुकान का काम और बढ़ाना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से सरकार से यह ऋण लिया है। वही गांव धनौंदा की सविता पति राजेश कुमार ने बताया कि उनके पति बेरोजगार हैं तथा 2 बच्चों का पालन पोषण सही तरीके से नहीं हो पा रहा था। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना में परचून की दुकान के लिए आवेदन किया था। अब वह इस एक लाख रुपए से अपनी परचून की दुकान खोल सकेगी तथा अपने परिवार का अच्छी तरह से गुजर बसर कर पाएगी। इस मौके पर हरियाणा महिला विकास निगम से मोनिका शर्मा ने भी सभी लाभार्थियों को अपना खुद का रोजगार शुरू करने की शुभकामनाएं दी।

Comments


Upcoming News