पीपीपी के जरिए लाभार्थी तक आसानी से पहुंचेगा सरकारी योजनाओं का लाभ चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 10 जनवरी, सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभार्थी तक आसानी से लाभ पहुंचे इसी उद्देश्य को ध्या
में रखते हुए परिवार पहचान पत्र के आंकड़े को सत्यापित किया जा रहा है। अब जाति व दिव्यांगों के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। इस काम को अधिकारी जल्द पूरा कराएं। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीश नागपाल ने आज मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई एक मीटिंग के बाद अधिकारियों को दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि पहले चरण में उन परिवारों की आय का सत्यापन किया गया था जिन्होंने अपनी आय 25 हजार वार्षिक से कम बताई थी। दूसरे चरण में 50 हजार तथा तीसरे चरण में 75 हजार वार्षिक आय से कम बताने वाले परिवारों की वेरिफिकेशन की गई है। अब चौथा चरण चल रहा है इसमें एक लाख रुपए से कम वार्षिक आय बताने वाले परिवारों का सत्यापन किया जा रहा है। इसके साथ ही पीपीपी में पटवारी व कानूनगो के माध्यम से जाति सत्यापन का कार्य किया जाना है जिसे जल्द से जल्द पूरा करें। ताकि आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी ना हो। डॉ. नागपाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के आंकड़ों को विभिन्न स्तर पर सत्यापित किया जा रहा है। जिला के बच्चों की स्थिति जानने के लिए आंगनवाड़ी वर्कर कार्य कर रही है। राजस्व रिकॉर्ड से मिलान के लिए राजस्व विभाग कार्य शुरू करेगा। दिव्यांग जनों के आंकड़े को सत्यापित करने के लिए आशा वर्करों के माध्यम से कार्य चल रहा है। जाति के सत्यापन का कार्य पटवारियों द्वारा किया जा रहा है। शहरों में प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन का कार्य भी चल रहा है। इस तरह से परिवार पहचान पत्र में अलग-अलग स्तर पर कार्य चल रहा है ताकि आने वाले समय में लोगों को आसान तरीके से योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर डीआईओ अमित लाम्बा, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी गीता सहारन, परियोजना अधिकारी दीवान सिंह, सुशासन सहयोगी दिनेश, सहायक परियोजन अधिकारी विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments