राकेश रोशन ने ऋतिक रोशन की 'कृष 4' पर कही बड़ी बात, जानिए कब से शुरू होगी फिल्म

Khoji NCR
2022-01-10 10:09:59

नई दिल्ली, भारत की सुपरहिट सुपरहीरो कृष फ्रेचाइजी की चौथी फिल्म कृष को लेकर एक बार फिर अटकले शुरू हो गई हैं। इस फिल्म दर्शकों का इमोशनल जुड़ा हुआ है और लंबे वक्त से ऋतिक रोशन के फैंस कृष 4 का इंत

जार कर रहे हैं। अब फिल्म निर्देशक, निर्माता और ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने कृष 4 को लेकर बताया कि ये महामारी खत्म होते ही वो फिल्म पर काम शुरू कर देंगे। शुरू होगा कृष 4 पर काम फिल्म निर्माता, निर्देशक ने ईटाइम्स को बातचीत के दौरान कहा, मैं इस महामारी के खत्म होने का इंतजार कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि साल 2022 में कोरोना पर काबू पा लिया जाएगा। हम जिस फिल्म की योजना बना रहे हैं, वो बहुत बड़ी है। मैं नहीं चाहता कि ये फिल्म किसी भी कारण अटके। उन्होंने आगे कहा, फिल्मों के बीच में अटक जाने से फिल्मों का कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और इसीलिए मैं इस सब के चक्कर में पड़ना नहीं चाहता हूं। बता दें कि कृष फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म कोई मिल गया साल 2003 में आई थी। जिसके बाद साल 2006 में कृष और साल 2013 में कृष 3 फिल्म को रिलीज किया गया था और अब फिल्म के चौथे पार्ट को बनाने की खबरें आ रही हैं, जिससे सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। विक्रम वेधा का फर्स्ट लुक रिलीज वहीं अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर मोस्ट अवेटेड फिल्म विक्रम वेधा में उनके फर्स्ट लुक को रिलीज किया गया है। इस फोटो में अभिनेता खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। फिल्म विक्रम-बेताल की ऐतिहासिक कहानी पर आधारित है, जिसमें एक गैंगस्टर अपनी कहानी सुना हर बार पुलिस वालों से बचकर भाग जाता है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका ने नजर आने वाले हैं, तो वही सैफ अली खान मुख्य विलेन के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म को इस साल सितंबर में रिलीज की जा सकती है। ऋतिक रोशन की फिल्में वही बात अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म फाइटर में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ अहम किरदार में नजर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से अभिनेता ऋतिक रोशन डिजिटल पर अपना डेब्यू करने वाले हैं। उन्हें आखिरी बार साल 2019 में ‘वार’ में नज़र आए थे।

Comments


Upcoming News