बुधवार को सभी स्कूलों में होगा कोविड-19 पर SMC/SMDC के सदस्यों का एक दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम

Khoji NCR
2020-12-22 11:37:56

साहून खांन नूंह हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के अंतर्गत समग्र शिक्षा, नूह द्वारा जिले के सभी स्कूलों की SMC/SMDC के सदस्यों का एक दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम दिनांक 23-12-2020 को प्रात:11.00 बजे

े एक बजे तक आयोजित की जाएगी | जिसमे COVID-19 रिस्पोंस और नियंत्रण उपायों की जानकारी दी जाएगी । इसमे लोगो से दूरी बनाना , मास्क लगाना , समुदाय में निगरानी , सहयोगी कार्यक्रम, सार्वजानिक स्वास्थ्य सेवाए, शिक्षा से सम्बंधित सामाजिक जागरूकता , समुदाय व् परिवार, स्वास्थ्य व् ICDS कार्यकर्ताओ की स्वयम की सुरक्षा , ग्राम स्तरीय कार्यकर्ताओ के लिए सावधानियाँ और सुरक्षा उपाय , आदि विषयों पर जिले के सभी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण सबंधित क्लस्टर के ABRC/BRP व् स्कूल मुखियाओ के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा । कार्यक्रम का निरिक्षण विभाग के DEO, DEEO,DPC, DEPUTY DEO, APC व् खंड शिक्षा अधिकारियो के द्वारा किया जाएगा |जिला परियोजना संयोजक अब्दुल रहमान ने बताया कि इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के 745 एलिमेंट्री एवम 94 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को शामिल किया गया है प्रत्येक स्कूल को प्रशिक्षण करवाने के लिए 750 रुपए प्रति स्कूल के हिसाब से बजट जारी कर दिया गया।

Comments


Upcoming News